नई दिल्ली : टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का आज जन्मदिन है। अगर तुनिशा जिन्दा होती तो वे आज अपना 21वां जन्मदिन मनाती। एक्ट्रेस तो चली गई लेकिन अपने पीछे कई यादें छोड़ गई है। उनकी बेबस मां उनके यादों के सहारे है। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी मां ने बचपन की यादें शेयर की हैं।
एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने बताया- मेरी बेटी मां बनने वाली है.. अपने पीछे बहुत सारी प्रॉपर्टी छोड़ गई है.. रोज सुबह उठती हूं, तो एक नई खबर सुनने को मिलता है. लोग बहुत दिलचस्पी लेकर इन खबरों को पढ़ते हैं, अपनी राय बनाने लगते हैं.
मुझे रोज याद दिलाया जाता है कि मेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही है. मुझे अपनी बेटी के बारे में कुछ गलत बातें नहीं करनी है. आज उसका जन्मदिन है.. आज मैं उसका 21वां जन्मदिन आपसे उसकी वो कहानियां सुनाना चाहती हूं, जो शायद सुर्खियां तो न बटोरे लेकिन फैंस यह जान जाएंगे कि असल जिंदगी में मेरी बेटी तुनिशा कैसी लड़की थी…
उसके जन्मदिन पर क्या बोलूं मैं.. इस बार मैं उसे सरप्राइज पार्टी देना चाहती थी. तुनिशा आज 21 साल की हो गई है. मैंने सोचा था कि इस बार एक थीम केक तैयार करके ले जाऊंगी, वहां पर उसके दोस्तों को बुलाउंगी… मैंने इस महीने के शुरू में ही उसके जन्मदिन की प्लानिंग शुरू कर दी थी.
ज्यादा ग्रैंड तो नहीं करना था. तुनिशा मेरी इकलौती बेटी है, मुझे तो उसका जन्मदिन मनाना ही है.. लेकिन अब… खैर, जन्मदिन को लेकर उसका एक्साइटमेंट हमेशा से बना रहता था. इस बार भी मैं चंडीगढ़ में उसका केक काटूंगी और उसके बिना जन्मदिन मनाऊंगी. उसकी बेस्ट फ्रेंड रितिका से केक बनवाऊंगी.
मैंने कभी कुछ सोचा ही नहीं है.. कैसे क्या होगा.. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है.. पहली बात तो यह कि मुझे अभी तक विश्वास नहीं है कि मेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है. मुझे अभी भी यही लगता है कि शायद अब कहीं से आएगी और मम्मा पुकारेगी.. नहीं पता कैसे कटेगी यह जिंदगी… शायद… कटे नहीं.. या कट भी जाए… मैं मुंबई में सिर्फ तुनिशा के लिए थी.
अब जब वो नहीं है, तो ये शहर भी अब मेरे लिए नहीं है. मैं चंडीगढ़ जा रही हूं. वहीं तुनिशा के नानाजी के साथ रहूंगी. तुनिशा के पापा की डेथ 2011 में हुई थी. उन्हें लीवर सिरॉसिस हो गया था. उस समय तुनिशा सिर्फ 9 साल की थी. तुनिशा मेरे से ज्यादा अपने पापा के बेहद करीब थी. ऐसा कोई दिन नहीं जाता था, जब उसके पापा आए और उनके साथ न सोती हो. उनके जाने के बाद तुनिशा चुप सी रहने लगी थी.
2014 में हम मुंबई आए थे. फिर, वो अपने काम व्यस्त रहने लगी थी। तुनिशा को खाने का बहुत शोक था. चिकन उसे बहुत पसंद था उसके बिना तो उसका दिन नहीं गुजरता था. इसके अलावा उसे मैगी और पास्ता भी पसंद था. हमेशा मुझसे कहती थी कि मम्मा चिल्ली चिकन, लेमन चिकन बना दो.
तुनिशा ने दो महीने पहले मेरे से फोन पर कहा कि मम्मा मैं आपके लिए एक सरप्राइज लेकर आ रही हूं. दरवाजा खोलकर देखी, तो हाथ में बकेट लिए खड़ी है, उस बकेट में एक छोटा सा पपी है. पपी का नाम उसने नॉडी रखा था. तुनिशा बिलकुल नॉडी की मां बन गई थी.
नॉडी को भी तुनिशा के आने का समय पता चल जाता था, वो भी दरवाजे के पास बैठकर इंतजार करता था. मैं जानवरों को बिलकुल पसंद नहीं करती थी. मैं पहले बहुत गुस्सा हुई लेकिन बाद में धीरे-धीरे मुझे भी नॉडी अच्छा लगने लगा. मैं एक बार नॉडी के संग फोटो खिंचवा कर तुनिशा को भेजा, बाद में उसका वॉइस नोट आज भी है.
मम्मा मैं बता नहीं सकती हूं कि आप कितने अच्छे हो.. मेरे लिए क्या-क्या करते हो.. घर आकर आपको बहुत प्यार करूंगी… खैर… वो चली गई.. अपने पीछे नॉडी छोड़ गई… अब मैं नॉडी को जान से भी ज्यादा संभाल कर रखूंगी. नॉडी को मैं अपने साथ चंडीगढ़ ले जाउंगी।
Eye Mask Use For Sleeping: अगर आप सोने के लिए ‘आई मास्क’ का इस्तेमाल करते है तो हो जाए सतर्क!
Delhi Road Accident: घर में इकलौती कमाने वाली थी दिल्ली हादसे की लड़की, शोक में डूबा परिवार
फ्रांस की एक अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के…
लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बदमाश…
पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक मुस्लिम लड़की ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…