Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha Sharma : आरोपी शीजान की बहन ने तुनिषा को ऐसे किया बर्थडे विश

Tunisha Sharma : आरोपी शीजान की बहन ने तुनिषा को ऐसे किया बर्थडे विश

नई दिल्ली : आज अगर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ज़िंदा होती तो 4 जनवरी को उसकी उम्र 21 साल हो जाती। आज तुनिषा का 21वां था. जिसपर उन्हें ना पाकर उनके फैंस की आँखें नम हो गईं. अभिनेत्री की माँ ने भी उन्हें एक भावुक पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया और याद किया. गौरतलब है […]

Advertisement
  • January 4, 2023 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज अगर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ज़िंदा होती तो 4 जनवरी को उसकी उम्र 21 साल हो जाती। आज तुनिषा का 21वां था. जिसपर उन्हें ना पाकर उनके फैंस की आँखें नम हो गईं. अभिनेत्री की माँ ने भी उन्हें एक भावुक पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया और याद किया. गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को सेट पर सुसाइड कर ली थी. अभिनेत्री के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान इस समय पुलिस हिरासत में है. शीजान पर आरोप हैं कि उसने अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाया था. हालांकि शीजान का परिवार बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रख चुका है. इसी कड़ी में अभिनेता की बहन ने भी आज तुनिषा को उसके 21वे जन्मदिन पर ख़ास तरह से विश किया.

‘तुम्हें देखना चाहती थी’ -नाज़

शीजान खान की बहन फलक नाज अभिनेत्री की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखती हैं, ‘टून्नु मेरा बच्चा. कभी नहीं सोचा था कि ऐसे विश करूंगी. तू जानती थी कि अप्पी ने प्लान किया था तेरे लिए सरप्राइज. मैं तुम्हे प्रिसेंस ड्रेस में देखना चाहती थी. मैं तुझे तैयार करती. केक बंटवाती. तेरा वो सरप्राइजड फेस देखना था मुझे. तू जानती है अच्छे टून्नु तू मेरे लिए क्या मायने रखती है. दिल टूटा हुआ मेरा बहुत. इतनी तकलीफ कभी महसूस नहीं हुई, जितनी तेरे जाने के बाद से है.’

तू सब देख रही है…

इसके आगे शीजान की बहन ने लिखा, ‘कभी-कभी समझ नहीं आता कि मैं किसके लिए दुआ करूं. तेरी रूह की सुकून के लिए लिए. या हमारी (अम्मा, शीजान और मेरी) जिंदगी के मुश्किल इम्तेहान के लिए. स्लीपलेस नाइट्स, अनदेखे आंसू, तू सब देख रही है. मुझे पता है कि तू मेरे आसपास ही है. मैं तुम्हें महसूस कर सकती हूं. हम तुम्हे हर दिन मिस करते हैं. उम्मीद है कि तेरी सुकून वाली तलाश खत्म हो गई होगी. हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चा, मेरी नन्ही सी जान.’ इसके साथ उन्होंने अभिनेत्री की कई यादगार तस्वीरों को भी साझा किया है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement