Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tumbbad Box Office Collection Prediction: आनंद एल राय की हॉरर और सस्पेंस से भरी फिल्म तुम्बाड पहले दिन कमा सकती है 2 करोड़

Tumbbad Box Office Collection Prediction: आनंद एल राय की हॉरर और सस्पेंस से भरी फिल्म तुम्बाड पहले दिन कमा सकती है 2 करोड़

Tumbbad Box Office Collection Prediction: आनंद एल राय की फिल्म तुम्बाड 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म तुम्बाड सस्पेंस और हॉरर से भरी है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, आनंद एल राय की हॉररऔर सस्पेंस से भरी फिल्म तुम्बाड पहले दिन 1 से 2 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है.

Advertisement
Tumbbad-Box-Office-Collection-Prediction
  • October 11, 2018 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Tumbbad Box Office Collection Prediction: आनंद एल राय के निद्रेशित फिल्म तुम्बाड़ इस शुक्रवार 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. हॉरर और सस्पेंस से भरी फिल्म तुम्बाड का फैंस लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म समीक्षकों से आनंद एल राय की फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को साढे तीन स्टार दिये हैं. ट्रेंड पंडितों के अनुसार तुम्बाड़ रिलीज के पहले दिन 1 से 2 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है.

तुम्बाड फिल्म में सोहम शाह नजर आने वाले हैं. साल 2012 में तुम्बाड फिल्म का आगाज हुआ था 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो गई है. फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के तुम्बाड नामक गाव की काल्पनिक कहानी है. फिल्म की कहानी भले ही काल्पनिक हो लेकिन हॉरर और सस्पेंस आपको डराने पर मजबूर कर देगा. फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था. ट्रेलर में तुम्बाड नाम की अनदेखी और रहस्यमयी दुनिया के आस पास बुनी कहानी को दिखाया गया था. फिल्म में कई ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जिससे दर्शकों की रुह कांप जाएगी.

चाइल्ड एक्सर सोहम शाह की मेहनत स्क्रिन पर नजर आएगी. फिल्म का बजट काफी कम है, लेकिन इस फिल्म के साथ ही गोविंदा की फ्राइडे, काजोल की हेलीकाप्टर ईला, महेश भट्ट के प्रोडक्शन में जलेबी रिलीज हो रही है. स्क्रीन्स की मारामारी के बीच ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का हाल कैसा होगा.

Tumbbad Movie Review: गांधीजी के विचार पर बनी एक रीयल हॉरर फिल्म है तुम्बाड, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री जैसी फनी नहीं

Tumbbad Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा आनंद एल राय की फिल्म तुम्बाड का डरावना ट्रेलर, आत्मा के कब्जे से खजाना छुड़ाने की कहानी

https://youtu.be/sN75MPxgvX8

https://youtu.be/ogwPj1eQnbo

Tags

Advertisement