बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आनंद एल राय निर्देशित फिल्म तुम्बाड 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. गांधीजी के विचारों पर बनी हॉरर फिल्म तुम्बाड की शुरुआत काफी धीमी हुई है. फिल्म ने पहले दिन 65 लाख की कमाई है. पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद तुम्बाड की कमाई अगले दो दिनों में शनिवार और रविवार को बढ़ने की उम्मीद है. पहले दिन की कमाई देखते हुए फिल्म तुम्बाड दूसरे दिन 1 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
फिल्म की कहानी 1918 की है जहां पुणे के पास बसे एक गांव तुम्बाड में रहने वाला नि़डर आदमी सरकार हस्तर का मंदिर को अपना घर बनाता है जिसे वो एक किला का रुप देता है. फिल्म में सोहम शाह तुम्बाड गावं में सोने खोजने के लिए पहुंचता है और बाड़े में बना कुंए से सोने की कुछ मुद्राए लेता है. लेकिन उसको सोने का इस कदर लालच हो गया है कि वो अपने बेटे को भी कुंए के अंदर उतरने की ट्रेनिंग देकर उसे सोने की मुद्रा पाने कैसे पाते है सिखाता है जो सन 1947 में काफी खौफनाक हुआ करता था.
फिल्म का क्लाइमैक्स सीन देखकर आपको काफी डर भी लग सकता है. फिल्म की कहानी शानदार है आपको हॉरर का पूरा मजा भी देगा. लेकिन फिल्म की धीमी शुरुआत इसे कमजोर बना रही है. लेकिन फिल्म में किरदारों का जोरदार अभिनय आपका दिल जीत लेगा. आनंद एल राय एक बार फिर अपनी हॉरर फिल्म के जरिए फैंस के दिल में जगह बनाते जा रहे है.
फिलहाल तो दर्शकों को उनकी फिल्म जीरो का इंतजार है. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे 2 नवंबर को रिलीज होने वाला है जिसके लिए फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे है. शाहरुख खान के फैंस को एक साथ डबल सरप्राइज मिलने वाला है.
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…