बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. सीरियल की शुरुआत कृति के कमरे से होती है, जहां मल्हार और कृति आपस में बात कर रहे होते हैं. अचानक से वहां पर अतुल आ जाता है एक फाइल लेकर और मल्हार से साइन करने को कहता है, मल्हार पूछता है कि किसकी फाइल है तो अतुल बताता है कि शादी के लिए एविडेंस की जरुरत है. ये बात सुनकर मल्हार फाइल पर साइन कर देता है और चला जाता है. इसके बाद दोनों बात करने लगते हैं कृति बताती है कि कोई उसका पीछा कर रहा है, कोई उसे मारना चाहता है. ये बात सुनकर मल्हार काफी परेशान हो जाता है. मल्हार पता लगाने की कोशिश करता है, तभी अचानक वह अतुल को देखता है कि ब्लैक कोर्ट में वह घर के बाहर खड़ा है. उसे अतुल पर शख होता है.
दूसरे तरफ कल्याणी की आत्या की शादी की तैयारियां चलती है, इसके लिए कल्याणी मल्हार को जगाने कमरे में जाती है, तो देखती है कि अर्थव मल्हार के चेहरे पर हल्दी का लेप लगा रहा है. ये देख कर कल्याणी काफी गुस्सा हो जाती है. इसके बाद कल्याणी मल्हार के फेस से हल्दी हटाने की कोशिश करती है. अर्थव को तैयार करने के लिए कल्याणी उसे वहां से लेकर चली जाती हैं. शादी के लिए सब तैयार हो जाते हैं, लेकिन अर्थव को एक जोकर दिखाई देता है. जो अर्थव को अपनी ओर बुलाता है अर्थव जोकर के पीछे-पीछे चला जाता है. जिसके बाद अर्थव को वो जोकर जान से मारने की कोशिश करता है. उधर कल्याणी अर्थव को हर तरफ देखती है कहीं नहीं मिलता है. अचानक से कल्याणी देखती है कि वह पानी के पास गिरा है. कल्याणी उसे उठाकर घर ले जाती है. ये सारी बात संपदा को बताती है.
इधर शादी के घर में अतुल अचानक से आता है और अनुप्रिया से कुछ कहता है घर से चला जाता है, लेकिन मल्हार को उस पर शक हो जाता है इसलिए उसके कमरे कबर्ट में देखता है तो एक भारत का नक्शा मिलता है. जिसे देखकर मल्हार को सब पता चल जाता है. शादी के सारे लोग खुश रहते हैं. ये बात मल्हार कल्याणी को बताता है. कल्याणी इस बात पर बिल्कुल भी भरोषा नहीं करती और खूब रोने लगती है.मल्हार उसे काफी शांत करने की कोशिश करता है.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…