बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अबतक आपने देखा कि मल्हार मिनाक्षी बनकर पूजा में नाच गाना करता है, लेकिन डांस करते-करते उसका पल्लु सिर से हट जाता है और सारे लोग उसे देखकर चौंक जाते हैं. आओ साहब काफी गुस्सा होती है और पूछती है कि आखिर ऐसा क्यों किया मल्हार ने. जिसके बाद अनुप्रिया समझाती है कि आखिर मल्हार ने ऐसा क्यों किया.जिसके बाद सारे लोग मल्हार से काफी खुश हो जाते हैं. पूजा अभी खत्म नहीं होती है पूजा के लिए एक कविता की रश्म होती जिसमें अपने पति का नाम बोला जाता हैं. कल्याणी भी ये रश्म पूरा करती है तो मल्हार स्माइल करके वहां से चला जाता हैं.
इतने में अर्थव वहां आता हैं और कल्याणी को खींच कर बाहर जाने को कहता है जहां गुंडे आरडीएक्स रखते हैं. अर्थव कल्याणी को लेकर जाता हैं जहां गुंडों से अर्थव की लड़ाई हो जाती है और अर्थव गिर जाता है. उसके गिरने के सारे बम बाहर गिर जाते हैं जिसे देखकर कल्याणी घबरा जाती है. काफी जोर से चिल्लाती है और गुंडों को रोकने की कोशिश करती हैं लेकिन वो भागने में कामयाब होते हैं. गुंडों के हाथ में बम होता है जो भागते भागते दब जाता है और बम अतुल के हाथ होता है जिसे देखकर वो घबरा जाता है.
इतने में कल्याणी वहां आती है मल्हार ये देखता और दौड़ते हुए उस बॉम को लेकर भागता है और उसे कुएं में डाल देता है. बॉम अचानक से फट जाता है. सारे लोग डर जाते हैं. जिसके बाद घर में रखे सारे बॉम को बाहर निकाल के फेक देते हैं और मामले कि जांच होती हैं. इधर आओ साहब मल्हार को काफी कुछ सुनाती है. मल्हार भी काफी कुछ कहता है दोनों की कहा -सुनी हो जाती है. ये देखकर अतुल आओ साहब को डाटने से मना करता है. जिसे देखकर कल्याणी काफी खुश होती है.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…