बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अबतक आपने देखा कि मल्हार कल्याणी के रूप में साड़ी पहनकर पूजा में बैठने के लिए तैयार हो जाता है. जिसके बाद अतुल कमरे में आता है कमरा बंद देख अतुल सवाल करने लगता है. जिसके बाद सार्थक उसे समझाता है कि ये मिनाक्षी है और इसके ससुराल वाले उसे काफी परेशान करते हैं. ये बात सुनकर अतुल काफी दुखी होकर चला जाता है. जिसके बाद कल्याणी जो कि अर्थव बन चुकी है वो पूजा में बैठने के लिए जाती है. उसके बाद मल्हार भी कल्याणी पूजा में बैठती हैं साथ में मल्हार भी मिनाक्षी बन बैठ जाता है और कल्याणी की पूजा की मदद करता है.
जिसके बाद घर में रखे जा रहे आरडीएक्स के पास अर्थव जाता है उसे लगता है कि बोरी में लॉलीपॉप रखा है और गुंडों से लॉलीपॉप की जिद करता है. लेकिन गुस्से में आकर गुंडे उसे धक्का दे देता हैं. जिसके बाद अर्थव रोते रोते मिनाक्षी के पास यानी कि मल्हार के पास चला जाता है. जिसके बाद वह गुंडो कके पास जाकर मारने की जिद करने लगता है. जिसके बाद अनुप्रिया उसे समझाती है और बाहर जाने को कहती है.
उधर गुंडे गोदाम में आरडीएक्स रखने में बिजी है. ये सब देखकर बाबा मल्हार को फोन करते है लेकिन वो पूजा में बैठा होता है. इसलिए फोन नहीं उठाता. पूजा चल रही होती है. आवो साहब कहती हैं कि व्रत की कथा सुनाओं तो अनुप्रिया कथा सुनाने लगती है, लेकिन बाबा मल्हार को बार बार फोन करता है इसलिए मल्हार पूजा से उठ जाता है और बाहर निकलने लगता है, इस बात से आओ साहब काफी नाराज होती हैं, और मिनाक्षी समझ कर मल्हार को खूब सुनाती है. ये बात अनुप्रिया को बहुत बुरी लगती है इसलिए आओ साबह को अनुप्रिया समझाती है. सारे लोग नाच गा रहे होते हैं.
Parbhani Violence News: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा था कि…
रूसी हवाई क्षेत्र में विमान दुर्घटना के कारण रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर जनरल को अज़रबैजान के…
शिमला की संजौली मस्जिद का मामला एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है. देवभूमि…
ब्रिज टावर गिरने से शनिवार को तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।…
तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं और…
अक्सर लोग सपने में मृत परिजनों को देखकर डर जाते हैं. सुबह उठते ही वे…