बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अर्थव कल्याणी और मल्हार के रूम में सोता है लेकिन मल्हार को पकड़ के सोता देख कल्याणी काफी जोर से चिल्लाती है और उसे बाहर जाने के लिए कहती है लेकिन अर्थव न जाने की जिद करता है. अथर्व कहता है कि वह उसे अकेले डर लगता है इसलिए वह साथ में सोएगा. उसकी जिद के कारण कल्याणी उसे बहाने से रूम के बाहर लेकर जाती है उसे आंगन में छोड़ बाहर के बालकनी से रूम में जाने की कोशिश करती है लेकिन उतने में ही अर्थव आवाज देने लगता है तभी दोनों डर जाते है कि वो बाहर आकर हमे देख न ले, इसलिए दोनों सामने रखे एख ड्राम में छुप जाते हैं. जिसके बाद अर्थव बाहर आकर उस ड्राम को धक्का देता है. दोनों गिर जाते हैं
अचानक ड्राम धुमते हुए जाता है फिर रुकता है दोनों ड्राम से बाहर निकलते हैं उस समय कल्याणी काफी रोमांटिक हो जाती है लेकिन मल्हार उसे होश में लाता है. उसके बाद दोनों सोने चले जाते हैं. उधर अचानक से मुक्धा के घर में कुछ गुंडे आ जाते हैं. जो कहते है कि मल्हार के घर में आरडिएक्स छुपाते चाहते हैं. लेकिन मुक्धा इसके लिए काफी मना करती है लेकिन वो गुंडे 15 अगस्त के लिए कुछ प्लान करते हैं मुक्धा उन गुंडों से पूछती है लेकिन गुंडे उसे धमकाते हैं.
इधर अर्थव को आकर्षित करने के लिए मल्हार और कल्याणी पूरी कोशिश करते हैं लेकिन वो नहीं होता है फिर किसी तरह समझा बुझा कर हिप्नोटाइज करने की कोशिश करता हा लेकिन कल्याणी खुद हिप्नोटाइज हो जाती है और अर्थव बन जाती है. इधर घर में मां गौरी की पूजा के लिए घर में मेहमान आते हैं. इतने में कल्याणी की हरकत देख सब शौक हो जाते हैं. क्लयाणी अथर्व की तरह बाते करती हैं. सारे लोग सोचते है कि कल्याणी को क्या हो गया है. आओ साहब कल्याणी पर काफी नाराज होती है.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच जेल में बंद इस्कॉन संत चिन्मय…
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज…
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने…
Mohammad Kaif: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम…
क्रिसमस वाले दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटना का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी…