Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tujhse Hai Raabta 25 July 2019 full Episode Written Update: क्या सच में अर्थव बन गया है बच्चा या है कोई चाल

Tujhse Hai Raabta 25 July 2019 full Episode Written Update: क्या सच में अर्थव बन गया है बच्चा या है कोई चाल

Tujhse Hai Raabta 25 July 2019 full Episode Written Update: अब तक आपने देखा कि अर्थव हॉस्पिटल से भाग जाता है, जिसके बाद अर्थव को किसने भगाया इसके लिए मल्हार हर कोशिश करता है. आखिरकार वो मुक्धा मिल ही जाती है जो अर्थव को भगाती है.

Advertisement
Tujhse Hai Raabta 25 July 2019 full Episode Written Update
  • July 25, 2019 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अब तक आपने देखा कि अर्थव हॉस्पिटल से भाग जाता है, जिसके बाद अर्थव को किसने भगाया इसके लिए मल्हार हर कोशिश करता है. आखिरकार वो लड़की मिल ही जाती है जो अर्थव को भगाती है. मल्हार उससे पूछता है कि आखिर उसने अर्थव को क्यों भगाया जिसके बाद वो लड़की बताती है कि अर्थव मेंटल डिसऑडर से जूझ रहा था. काफी परेशान लग रहा था इसलिए मैने उसे भगा दिया. अर्थव भी पागल होने का नाटक करता है मल्हार अर्थव की हरकतों से काफी गुस्सा होता है.

मल्हार इतना गुस्सा हो जाता है कि उसे पीटने को तैयार हो जाता है लेकिन मुक्धा उसे मारने से बचा लेती है, और वकील का हवाला देकर उस मारने से रोकती है. मल्हार मुक्धा को समझाने की बहुत कोशीश करती है लेकिन अर्थव अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. अर्थव पूरी तरह बच्चों की तरह हरकत करता है. मल्हार उसे चॉकलेट खिलाने ले जाता है. मल्हार उसे ले जाता है लेकिन अर्थव जाने से मना कर देता है लेकिन अर्थव कल्याणी को अपनी आई समझता है उसके साथ जाने की जिद करता है. जब तीनो चॉकलेट के लिए लेकर जाता है तो दोनों अर्थव को अकेले छोड़ कर छुप जाते हैं, उसके बाद अर्थव के सामने आग लगाते है क्योंकि अर्थव को आग से डर लगता है.

https://www.youtube.com/watch?v=LWVcq2Ir7DQ

आग लगने पर अर्थव काफी खुश होता है और दीपाली है कह डांस करने लगता है. आग से कूदकर अर्थव बाहर आ जाता है लेकिन अर्थव के पैर में आग लग जाती है. सारे लोग आ जाते हैं. जिसके बाद सब मल्हार और कल्याणी को डांटने लगते हैं. तब कल्याणी बताती है कि क्यों किया ऐसा. अर्थव को रूम मे लेजाकर सपंदा उसके पास जाती है जिसे देख अर्थव चिल्लाने लगता है. उधर अनुप्रिया काफी परेशान होती है. मां गौरी की पूजा रखती है जिससे आवो साहब नाराज होती है.

Tujhse Hai Raabta 22 July 2019 full Episode Written Update: कल्याणी मोक्ष को आखिरकार ढूंढ़ लेती ही है, लेकिन क्या मल्हार अर्थव को ढूंढ़ने में हो पाएगा कामयाब

Tujhse Hai Raabta 19 July 2019 full Episode Written Update: क्या वक्त रहते मोक्ष को बचा पाएगा मल्हार. जानने के लिए देखें अगला एपिसोड

Tags

Advertisement