बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अबतक आपने देखा कि मल्हार मोक्ष को हर जगह खोजता है, लेकिन वह कहीं नहीं मिलता इसके अगले एपिसोड की शुरुआत होती है. जब कल्याणी गाने पर डांस कर रही होती है और पूरा परिवार मोक्ष को हर जगह देखता है, मोक्ष को ढूंढने के दौरान मल्हार को एक सपना देखता है कि मोक्ष कांच के पास बैठा होता है और मल्हार उसे बचा लेता है. जिसके बाद पिछे मल्हार के पास पुलिसा वाला आता है तो मल्हार का सपना टूट जाता है. इधर कल्याणी डांस करती है ताकि उन्हें समय मिले और मोक्ष को ढूंढ़ सके.
कल्याणी डांस करते करते चक्कर खाका गिर जाती है.अनुप्रिया पुछती है क्लयाणी से कल्याणी तुम ठीक हो न. कल्याणी कहती है हां वह ठीक है. अनुप्रिया मोक्ष को खोजने जाती है इतने में एक औरत मोक्ष को टोकरी में ढक कर लेकर जाती है और अनुप्रिया से टकरा जाती है जिसके बाद उस औरत का फोन टूट जाता है. औरत काफी परेशान हो जाती है. परेशान देख अनुप्रिया कहती है कि आप मेरे फोन से फोन कर लो वो औरत फोन लेने के लिए कल्याणी के पास जाती है. वहां जाकर देखती है कि उसका पति दारू पीकर डांस कर रहा होता है. वो औरत अपने पति पर काफी गुस्सा करती है.
जिसके बाद कल्याणी चक्कर खा कर गिर जाती है. अनुप्रिया और मल्हार कल्याणी को पानी पिलातेहै तभी संपदा आ जाती है लेकिन वो छुप जाती हैं और मोक्ष को लेकर भागती है इतने में मोक्ष के रोने की आवाज आती है. मोक्ष की आवाज सुनकर मल्हार उसके पिछे भागता है. लेकिन संपदा धक्का देकर भाग जाती हैं, सारे लोग सपंदा के पिछे भाग जाते हैं. सपंदा के भागते ही उनके उपर जाल गिर जाता है और वो फंस जाती है. सपंदा बिल्लु को लेकर भागने में नाकामयाब हो जाती है और बिल्लु मिल जाता है कल्याणी अपने बच्चे को गोद में लेकर काफी खुश होती है. सारे लोग काफी खुश होते हैं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अशांत…
स्विट्जरलैंड की सरकार ने नए साल की शुरुआत सनसनीखेज तरीके से की है। स्विट्जरलैंड ने…
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मांगों में परीक्षा रद्द…
टाइम ट्रैवल' शब्द हर किसी को रोमांचित कर देता है। वहीं, फ्लाइट ने यात्रियों को…
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें अजीबोगरीब चीजें देखने…
एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही…