बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. मल्हार बिल्लु को खोजने के लिए मछुआरों की बस्ती में जाता हैं जहां वह कुछ गुंडों को पीट रहा होता है. इसके बाद वह आदमी सपंदा के बारे में बताता है कि संपदा बिल्लु को एक टोकरी में लेकर जाती है, जिसके बाद मल्हार पूरे परिवार के साथ पुलिस स्टेशन जाता है और प्लान करता है कि कैसे बिल्लु का पता लगाया जाए. इधर संपदा प्लान करती है कि कैसे बिल्लु को नाव के जरिए बाहर भेजना है. उधर मल्हार कल्याणी को लेकर बिल्लु को ढुंढने जाता हैं. इसी बीच गाड़ी खराब हो जाती है तो मल्हार मैकेनिक बुलाने भेजता है तभी बिल्लू के रोने की आवाज आती है जिससे मल्हार काफी डर जाता है और बिल्लु को चारों तरफ ढूंढने लगता है. तभी वह कार के पास कल्याणी का फोन देखता है जहां बिल्लु के रोने की आवाज उस फोन से आ रही होती है.
आवाज सुन कर मल्हार काफी सेंटी हो जाता है. तभी कल्याणी बताती है कि ये उसके खाना खाने का समय है उसे भूख लग रही होगी. उसके बाद गाड़ी सही हो जाती है. इसके बाद सारे लोग मछुआरों की बस्ती में पहुंचते हैं और बिल्लु को खोजते हैं. तभी संपदा के पापा संपदा को फोन करते हैं और पूछते है कि संपदा ने बिल्लु को कहां रखा है. जिसके बाद संपदा गुस्से में आकर अपने बाबा को सुनाती है और कहती है कि आधे घंटे में मोक्ष शहर से दूर चला जाएगा और आपलोग कुछ नहीं कर पाओगे. तभी संपदा अपनी गाड़ी से वहीं से गुजरती है जहां से सारे लोग बिल्लु के लिए आए होते हैं.
मछुआरे के बस्ती में किसी का जन्मदिन मनाया जाता है जिसके लिए वहां पार्टी होती है लेकिन पार्टी खत्म होने के बाद सारे मछुआरे अपने अपने घर चले जाते हैं. लेकिन पार्टी जल्दी खत्म ना हो, उसके लिए कल्याणी डांस करने लगती है ताकि थोड़ा समय मिले और बिल्लु को खोजा जा सके. सारे लोग बिल्लु को चारों तरफ खोजते हैं लेकिन अब तक बिल्लु नहीं मिलता है और मल्हार के पास केवल एक घंटे का ही समय होता है. आगे की कहानी जानने के लिए अगला ऐपिसोड देखें.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अशांत…
स्विट्जरलैंड की सरकार ने नए साल की शुरुआत सनसनीखेज तरीके से की है। स्विट्जरलैंड ने…
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मांगों में परीक्षा रद्द…
टाइम ट्रैवल' शब्द हर किसी को रोमांचित कर देता है। वहीं, फ्लाइट ने यात्रियों को…
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें अजीबोगरीब चीजें देखने…
एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही…