Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tujhse Hai Raabta 19 July 2019 full Episode Written Update: क्या वक्त रहते मोक्ष को बचा पाएगा मल्हार. जानने के लिए देखें अगला एपिसोड

Tujhse Hai Raabta 19 July 2019 full Episode Written Update: क्या वक्त रहते मोक्ष को बचा पाएगा मल्हार. जानने के लिए देखें अगला एपिसोड

Tujhse Hai Raabta 19 July 2019 full Episode Written Update: मल्हार बिल्लु को खोजने के लिए मछुआरों के बस्ती में जाता हैं जहां वह कुछ गुंड़ो को पिट रहा होता है जिसके बाद वह आदमी सपंदा के बारे में बताता है कि संपदा ने बिल्लु को एक टोकरी में लेकर जाती है. जिसके बाद मल्हार पूरे परिवार के साथ पुलिस स्टेशन जाता है और प्लान करते है कि कैसे बिल्लु का पता लगाया जाए.

Advertisement
Tujhse Hai Raabta 25 July 2019 full Episode Written Update
  • July 19, 2019 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. मल्हार बिल्लु को खोजने के लिए मछुआरों की बस्ती में जाता हैं जहां वह कुछ गुंडों को पीट रहा होता है. इसके बाद वह आदमी सपंदा के बारे में बताता है कि संपदा बिल्लु को एक टोकरी में लेकर जाती है, जिसके बाद मल्हार पूरे परिवार के साथ पुलिस स्टेशन जाता है और प्लान करता है कि कैसे बिल्लु का पता लगाया जाए. इधर संपदा प्लान करती है कि कैसे बिल्लु को नाव के जरिए बाहर भेजना है. उधर मल्हार कल्याणी को लेकर बिल्लु को ढुंढने जाता हैं. इसी बीच गाड़ी खराब हो जाती है तो मल्हार मैकेनिक बुलाने भेजता है तभी बिल्लू के रोने की आवाज आती है जिससे मल्हार काफी डर जाता है और बिल्लु को चारों तरफ ढूंढने लगता है. तभी वह कार के पास कल्याणी का फोन देखता है जहां बिल्लु के रोने की आवाज उस फोन से आ रही होती है.

आवाज सुन कर मल्हार काफी सेंटी हो जाता है. तभी कल्याणी बताती है कि ये उसके खाना खाने का समय है उसे भूख लग रही होगी. उसके बाद गाड़ी सही हो जाती है. इसके बाद सारे लोग मछुआरों की बस्ती में पहुंचते हैं और बिल्लु को खोजते हैं. तभी संपदा के पापा संपदा को फोन करते हैं और पूछते है कि संपदा ने बिल्लु को कहां रखा है. जिसके बाद संपदा गुस्से में आकर अपने बाबा को सुनाती है और कहती है कि आधे घंटे में मोक्ष शहर से दूर चला जाएगा और आपलोग कुछ नहीं कर पाओगे. तभी संपदा अपनी गाड़ी से वहीं से गुजरती है जहां से सारे लोग बिल्लु के लिए आए होते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=-7yqQiVJuA4

मछुआरे के बस्ती में किसी का जन्मदिन मनाया जाता है जिसके लिए वहां पार्टी होती है लेकिन पार्टी खत्म होने के बाद सारे मछुआरे अपने अपने घर चले जाते हैं. लेकिन पार्टी जल्दी खत्म ना हो, उसके लिए कल्याणी डांस करने लगती है ताकि थोड़ा समय मिले और बिल्लु को खोजा जा सके. सारे लोग बिल्लु को चारों तरफ खोजते हैं लेकिन अब तक बिल्लु नहीं मिलता है और मल्हार के पास केवल एक घंटे का ही समय होता है. आगे की कहानी जानने के लिए अगला ऐपिसोड देखें.

Tujhse Hai Raabta 8 July 2019 full Episode Written Update: क्या लिफ्ट में फंसे मोक्ष को वक्त रहते बचा पाएगा मल्हार ?

Tujhse Hai Raabta 1 July 2019 full Episode Written Update: कल्याणी लव के बारे में जानने के लिए सार्थक की मदद लेती है

Tags

Advertisement