मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।फिल्म आज रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज़ होते ही फिल्म खतरे में आ गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज था लेकिन अब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मूवी लीक हो चुकी है। जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर की फिल्म‘तू झूठी मैं मक्कार’ ऑनलाइन लीक हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म जो फिल्मीजिला, मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स समेत कई साइट्स पर एचडी में उपलब्ध है। फिल्म के लीक होने के बाद इसका सीधा असर इसके कलेक्शन पर पड़ेगा।
फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज है। पहली बार श्रद्धा और रणबीर की जोड़ी पर्दे पर नजर आई, जिसे दर्शक बेहद पसंद भी कर रहे हैं। ओपनिंग डे पर ये फिल्म 11 से 12 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। अब देखते हैं रणबीर की ये फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं।
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म से प्रोड्यूसर बोनी कपूर अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। वहीं, डिंपल कपाड़िया और स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है। अभिनेता की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
इससे पहले रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सुपरहीरो शिवा का किरदार प्ले किया था। इस फिल्म में रणबीर के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अच्छा रिस्पॉन्स किया था। ‘एनिमल’ के अलावा रणबीर कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्टर लव रंजन हैं। ये फिल्म अगले साल 5 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…