मुंबई. कलर्स चैनल का पॉपुलर शो ‘तू आशिकी’ टीवी चैनल के लोकप्रिय सीरियल में से एक है. लेकिन ये शो और शो की लीड एक्ट्रेस पंक्ति यानी जन्नत जुबेर रहमानी किस सीन को लेकर चर्चा में हैं. शो में शो-मेकर्स किसिंग सीन दर्शाना चाहते हैं लेकिन अभिनेत्री ने बोल्ड सीन के लिए मना कर दिया और सेट पर अपनी मां से इस बारे में बात करने के लिए बुलाया. लेकिन अभी भी ये विवाद थमा नहीं है. अब इस गहमागहमी के बीच शो की लीड एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर को शो छोड़ने की बात कही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुबेर रहमानी ने शो-मेकर्स को लताड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर शो में ऐसे ही इंटीमेट और किसिंग सीन चलते रहे तो वो इस शो को कंटिन्यू नहीं कर पाएंगी और शो छोड़ देंगी. अभिनेत्री ने मीडिया को बताया कि इस बात पर उनके पैरेंट्स भी उनके साथ सहमत हैं. मीडिया की खबरों की मानें तो अभिनेत्री की अभिभावक इस मामले में शो के प्रड्यूसर से बात कर चुके हैं और अपना पक्ष रख चुके हैं. जिसके बाद अभिनेत्री ने कहा कि अगर क्रिएटिव टीम उनकी बात को ऐसे ही इग्नोर करती रही तो उन्हें सख्त कदम उठाना पड़ेगा.
बता दें पहली खबरें थी कि अगर अभिनेत्री ने इन सीन्स के लिए हामी नहीं भरी तो अभिनेत्री को शो से हाथ धोना पड़ सकता है. लेकिन अब तो सब उल्टा होता नजर आ रहा है. इस पूरे विवाद पर अभिनेत्री पर का कहना है कि मेरी बेटी बेहतरीन अदाकारा है और वो अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में शानदार काम करेगी. इसके लिए उसे एडल्ट और इंटीमेट सीन करने की जरूरत नहीं है.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…