Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘तू आशिकी’ फेम जन्नत जुबेर रहमानी ने किसिंग सीन को लेकर शो-मेकर्स को दी शो छोड़ने की धमकी

‘तू आशिकी’ फेम जन्नत जुबेर रहमानी ने किसिंग सीन को लेकर शो-मेकर्स को दी शो छोड़ने की धमकी

कलर्स चैनल का पॉपुलर शो 'तू आशिकी' सीरियल पर विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. शो की लीड एक्ट्रेस जन्नत जुबेर रहमानी ने किसिंग सीन को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि अगर किसिंग सीन पर बदलाव नहीं किए गए तो वो शो को छोड़ सकती हैं.

Advertisement
kissing scenes controversy in tu aashiqui
  • March 19, 2018 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कलर्स चैनल का पॉपुलर शो ‘तू आशिकी’ टीवी चैनल के लोकप्रिय सीरियल में से एक है. लेकिन ये शो और शो की लीड एक्ट्रेस पंक्ति यानी जन्नत जुबेर रहमानी किस सीन को लेकर चर्चा में हैं. शो में शो-मेकर्स किसिंग सीन दर्शाना चाहते हैं लेकिन अभिनेत्री ने बोल्ड सीन के लिए मना कर दिया और सेट पर अपनी मां से इस बारे में बात करने के लिए बुलाया. लेकिन अभी भी ये विवाद थमा नहीं है. अब इस गहमागहमी के बीच शो की लीड एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर को शो छोड़ने की बात कही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुबेर रहमानी ने शो-मेकर्स को लताड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर शो में ऐसे ही इंटीमेट और किसिंग सीन चलते रहे तो वो इस शो को कंटिन्यू नहीं कर पाएंगी और शो छोड़ देंगी. अभिनेत्री ने मीडिया को बताया कि इस बात पर उनके पैरेंट्स भी उनके साथ सहमत हैं. मीडिया की खबरों की मानें तो अभिनेत्री की अभिभावक इस मामले में शो के प्रड्यूसर से बात कर चुके हैं और अपना पक्ष रख चुके हैं. जिसके बाद अभिनेत्री ने कहा कि अगर क्रिएटिव टीम उनकी बात को ऐसे ही इग्नोर करती रही तो उन्हें सख्त कदम उठाना पड़ेगा.

बता दें पहली खबरें थी कि अगर अभिनेत्री ने इन सीन्स के लिए हामी नहीं भरी तो अभिनेत्री को शो से हाथ धोना पड़ सकता है. लेकिन अब तो सब उल्टा होता नजर आ रहा है. इस पूरे विवाद पर अभिनेत्री पर का कहना है कि मेरी बेटी बेहतरीन अदाकारा है और वो अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में शानदार काम करेगी. इसके लिए उसे एडल्ट और इंटीमेट सीन करने की जरूरत नहीं है.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का 123 सॉन्ग रिलीज, जैकलीन फर्नांडिस के लटके झटके दिखे कमाल

अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन पत्नी राधिका आप्टे ने किया बड़ा खुलासा, पहले ऑडिशन में करना पड़ा था फोन सेक्स

Tags

Advertisement