मुंबई: सबके दिलों की धड़कने रोकने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी प्रोफ़ेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहती हैं। अब एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म मजामा का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने पर डांसिंग डीवा माधुरी दीक्षित ठुमके लगाती दिख रही हैं। गाने का टाइटल बूम पड़ी है, जो कि आने वाले गरबा सीजन के लिए बिल्कुल सही है। गाने में माधुरी दीक्षित डांस और उनके एक्सप्रेशन्स बेहद कमाल के लग रहे हैं, जिसे क्रुति महेश ने कोरियोग्राफ किया है। माधुरी का यह डांस देखकर फैंस उनकी पुरानी फिल्म आजा नचले को याद करने लगे।
फेस्टीव मोड के इस गानें को श्रेया घोषाल और ओस्मान ने अपनी आवाज दी है। वहीं सिद्धार्थ महादेवन और सौमिल शृंगारपुरे ने इस गाने को कंपोज किया है। मजामा फिल्म के इस गाने को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें , ये फिल्म आनंद तिवारी के निर्देशन में बन रही है। जो कि एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है। माजामा में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 6 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।
बता दें कि झलक दिखला जा 10 में अलग-अलग फील्ड से आने वाले कई स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनते है। पार्टनर के तौर इन्हें एक कोरियोग्राफर मिलता है। झलक का आखिरी सीजन टीआरपी के मामले में कुछ खास अच्छा नहीं चला था, इसलिए शो के मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया था। लेकिन पब्लिक डिमांड पर शो को एक बार फिर शुरू किया गया है। फैंस इस शो में अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए बेहद उत्सुक है। वैसे भी जिस डांस शो को माधुरी दीक्षित जज कर रही हो, उसका हिट बनना तो लाजमी है।
लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में उपद्रवियों ने दो दिनों के अंदर तीन मंदिरों को…
ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में कक्षा 12 के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने ऐसा अनोखा ड्रोन…
आमिर खान की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म तारे ज़मीन पर ने सिनेमा जगत में ऐसी छाप…
रूस के शहर कज़ान में 9/11 जैसा भयानक हमला हुआ है। रूस के शहर कज़ान…
ठंड के मौसम में हमारे शरीर के अंग गर्म हो रहे हैं, जिसका मतलब है…
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां तलाक के बाद गुजारा…