Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TSP Video On Pandya Rahul Controversy: हार्दिक पांड्या-केएल राहुल विवाद पर TSP का यह वीडियो देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी

TSP Video On Pandya Rahul Controversy: हार्दिक पांड्या-केएल राहुल विवाद पर TSP का यह वीडियो देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी

TSP Video On Pandya Rahul Controversy: हार्दिक पांड्या और केएल राहुल विवाद पर विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य सदस्यों की प्रतिक्रिया को लेकर यूट्यूब के फेमस ह्यूमर चैनल द स्क्रीन पत्ती (टीएसपी) ने बहुत ही मजेदार स्पूफ वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. आप इस वीडियो को देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Advertisement
Virat Kohli on Rahul-Pandya Controversy
  • January 24, 2019 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः ह्यूमर और कॉमेडी के लिए मशहूर यूट्यूब चैनल द स्क्रीन पत्ती (टीएसपी) ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल कंट्रोवर्सी पर दो दिन पहले एक स्पूफ बनाया है, जिसे लोग खूब मजे लेकर देख रहे हैं. 6 मिनट 41 सेकंड के इस वीडियो में टीएसपी के कलाकार विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रवि शास्त्री और रविंद्र जाडेजा की मिमिक्री करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

  1. वीडियो का टाइटल है इंडियन क्रिकेट ड्रेसिंग रूम. मालूम हो कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण के एक विवादित शो में इंडियन क्रिकेट टीम से जुड़ीं कई दिलचस्प बातें बताई थीं.
  2. हार्दिक ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर से बेहतर बताया था और उन्होंने ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में भी बताया था. इसी पूरे प्रकरण पर टीएसपी की टीम ने स्पूफिंग वीडियो बनाया है जिसकी शुरुआत में विराट कोहली को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया है.
  3. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक जर्नलिस्ट विराट कोहली से हार्दिक-राहुल विवाद को लेकर सवाल करता है तो विराट कुछ जवाब देकर बच निकलते हैं. बाद में एक और जर्नलिस्ट सवाल करता है कि हार्दिक ने आपको सचिन तेंडुलकर से भी बेहतर खिलाड़ी बताया है, इसका भी विराट ठीक से जवाब नहीं दे पाते हैं.
  4. बाद में जब सवाल आता है कि हार्दिक ने कॉफी विद करण में कहा था कि ड्रेसिंग रूम का मिजाज भी हमारे मिजाज जैसा ही होता है तो यह सुनकर विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले जाते हैं.
  5. उसके बाद ड्रेसिंग रूम में विराट की एंट्री और फिर घोनी, हार्दिक, राहुल, रवि शास्त्री से उनकी बातचीत के दौरान दिल्ली स्टाइल में विराट के गाली देने के अंदाज को भी टीएसपी की टीम ने जबरदस्त तरीके से लोगों के सामने पेश किया है. इस वीडियो को 36 लाख लोग देख चुके हैं और खूब शेयर भी कर रहे हैं.

Hardik Pandya KL Rahul suspension CoA: हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के निलंबन खत्म होने से फैन्स में छाई खुशी की लहर, बोले- टीम हित में सही फैसला

India vs New Zealand 2nd ODI LIVE Streaming India Time: जानें, कब, कहां और कैसे देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण

 

Tags

Advertisement