Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कार्तिक आर्यन संग तृप्ति डिमरी Aashiqui 3 में नहीं लड़ाएंगी इश्क, जानें मुकेश भट्ट ने क्या कहा

कार्तिक आर्यन संग तृप्ति डिमरी Aashiqui 3 में नहीं लड़ाएंगी इश्क, जानें मुकेश भट्ट ने क्या कहा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें कि ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी हर डायरेक्टर की पहली पसंद बन गईं है. फिल्म ‘आशिकी 3’ में तृप्ति और कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आने वाली थीं. ख़बरों के मुताबिक तृप्ति को इस […]

Advertisement
बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी
  • March 6, 2024 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें कि ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी हर डायरेक्टर की पहली पसंद बन गईं है. फिल्म ‘आशिकी 3’ में तृप्ति और कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आने वाली थीं. ख़बरों के मुताबिक तृप्ति को इस फिल्म में शामिल कर लिया गया था. जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं, लेकिन अब फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है, और उन्होंने कहा है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि वो तृप्ति से मिले भी नहीं हैं.T-Series द्वारा नहीं किया जाएगा कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 का निर्माण

मुकेश भट्ट ने किया खुलासा

मीडिया को दिए इंटरव्यू में मुकेश भट्ट ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है. मैं पहले ही कह चुका हूं कि जब तक स्क्रिप्ट और संगीत तैयार नहीं हो जाता, मैं कास्टिंग शुरू नहीं करूंगा. बता दें कि मेरी लोकप्रिय फ्रेंचाइजी आशिकी के जरिए हर कोई लोकप्रियता हासिल करना चाहता है’, और ये बिल्कुल गलत है. मैं अभी तक उनसे नहीं मिला हूं. मुकेश भट्ट ने आगे कहा कि जब तक वो संगीत से खुश नहीं होंगे तब तक ” आशिकी 3″ को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. हालांकि अब तक जो फाइनल नाम तय हुआ है, वो है कार्तिक आर्यन.Aashiqui 3: 'आशिकी 3' की हसीना हुईं फाइनल! कार्तिक आर्यन संग रोमांस  फरमाएंगी 'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी, मेकर्स ने किया बड़ा एलान

हम आपको बताना चाहेंगे कि आशिकी फ्रेंचाइजी की स्थापना 1990 में हुई थी. इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल हैं. साथ ही महेश भट्ट द्वारा निर्देशित है. इसके बाद 2013 में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों का संगीत सुपरहिट साबित हुआ है. ‘आशिकी 3’ का निर्देशन अब अनुराग बसु करेंगे.

Welcome to the Jungle: ‘वेलकम 3’ की कहानी से श्रेयस तलपड़े ने उठाया पर्दा, आया बड़ा अपडेट

Advertisement