Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TRP Report : इंडियन आइडल 12 ने इस हफ्ते के टीआरपी चार्ट में मारी बाज़ी, अनुपमा को दी कड़ी टक्कर

TRP Report : इंडियन आइडल 12 ने इस हफ्ते के टीआरपी चार्ट में मारी बाज़ी, अनुपमा को दी कड़ी टक्कर

TRP Repport : इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट BARC इंडिया ने जारी कर दी है, इस हफ्ते इंडियन आइडल फिनाले ने कमाल किया है, वहीं कुछ पॉपुलर शो इस हफ्ते की टीआरपी रेस से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
इंडियन आइडल 12 ने इस हफ्ते के टीआरपी चार्ट में मारी बाज़ी, अनुपमा को दी कड़ी टक्कर
  • August 26, 2021 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

TRP Report: BARC इंडिया ने इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है, जहाँ इस हफ्ते इंडियन आइडल के फिनाले ने बाज़ी मारी है वहीं कुछ पॉपुलर शो इस हफ्ते की टीआरपी रेस से बाहर हो गए हैं.

जानिए किस शो की कितनी है रेटिंग

इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट BARC इंडिया ने जारी कर दी है, इस हफ्ते इंडियन आइडल फिनाले ने कमाल किया है. लगातार 9 महीने से चल रहा रियलिटी शो इंडियन आइडल का फिनाले इस हफ्ते 12 घंटे दिखाया गया. इस शो के फिनाले ने 3.7 की रेटिंग के साथ नंबर वन पर अपनी जगह बना ली है. वहीं हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी अनुपमा नंबर वन पर अपनी जगह बनाए हुए हैं.

जानिए कौन से है टॉप 5 शो :

इंडियन आइडल 12 – 3.7 रेटिंग : इंडियन आइडल का फिनाले एपिसोड दर्शकों को काफी पसंद आया है और ये शो इस बार के टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर अपनी जगह बने हुए है.

अनुपमा – 3.7 रेटिंग : स्टार प्लस का मशहूर शो अनुपमा इस हफ्ते भी अपनी टीआरपी को बरकरार रखते हुए नंबर वन पर अपनी जगह बनाए हुए है.

गुम है किसी के प्यार में – 3.3 रेटिंग : ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) सीरियल को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. स्टार प्लस का ये सीरियल ज्यादा पुराना नहीं है. फिर भी दर्शक इस खूब पसंद कर रहे हैं.

खतरों के खिलाड़ी 11 – 2.5 रेटिंग : कलर्स पर खतरों के खिलाड़ी शो का ग्यारहवा सीज़न लॉन्च हो चूका है. इस शो ने अपनी लॉन्चिंग के साथ ही धूम मचा दी है और ये शो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

इमली – 2.5 रेटिंग : स्टार प्लस का पॉपुलर शो इमली अपनी मशहूर स्टार कास्ट न होने के बावजूद भी दर्शकों में खूब पसंद किया जा रहा है.

Tags

Advertisement