TV Serial नई दिल्ली : सुपरनैचुरल सीरियल्स के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए टीवी पर कई फैंटेसी शोज शुरू किए जा रहे हैं. कलर्स चैनल पर अभी नागिन, तेरे इश्क में घायल और बेकाबू जैसे सुपरनेचुरल शोज आ रहे हैं, इन्हें दर्शक खूब पसंद भी कर रहे है और इन शोज को दर्शकों द्वारा बहुत […]
नई दिल्ली : सुपरनैचुरल सीरियल्स के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए टीवी पर कई फैंटेसी शोज शुरू किए जा रहे हैं. कलर्स चैनल पर अभी नागिन, तेरे इश्क में घायल और बेकाबू जैसे सुपरनेचुरल शोज आ रहे हैं, इन्हें दर्शक खूब पसंद भी कर रहे है और इन शोज को दर्शकों द्वारा बहुत प्यार भी मिल रहा है.
एक समय था जब टीवी पर सास-बहू के ड्रामे वाले सीरियल्स को बहुत पसंद किया जाता था लेकिन अब TRP की लिस्ट में सुपरनैचुरल शोज टॉप पर देखने को मिल रहा है. टीवी सीरियल्स की संस्कारी बहू और सुपरनैचुरल शोज की लड़ाई दर्शकों को बांधकर रखती थी.
लेकिन कुछ सालों में सीरियल्स की TRP और कंटेंट में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. सुपरनेचुरल और फैंटेसी शोज का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ता दिख रहा है. सुपरनैचुरल शोज के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए अब टीवी पर कई फैंटेसी शोज शुरू किए जा रहे हैं. कलर्स चैनल पर अभी तेरे इश्क में घायल और बेकाबू जैसे सुपरनैचुरल शोज शुरू हुए हैं, शालीन भनोट के शो बेकाबू को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. पहले एपिसोड के बाद से ही ये शो तेजी से ट्रेंड कर रहा था.
वहीं अगर नागिन की TRP की बात करें तो वो किसी से छिपी हुई नहीं है। एकता कपूर का ये शो सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करता रहा है और इस शो को दर्शकों से खूब प्यार भी मिला है. TRP की लिस्ट में नागिन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं। दूसरी तरफ तेरे इश्क़ में घायल शो भी अपने कॉन्सेप्ट की वजह से सुर्खियों में बना है।
VFX इफेक्ट्स
सुपरनैचुरल शोज के बढ़ते ट्रेंड और डिमांड की सबसे खास वजह यह है कि स्क्रीन पर शोज की प्रेजेंटेशन, ड्रामैटिक कहानी, अजीबोगरीब कपड़े, मेकअप और डरावनी जगह. टीवी शोज में दिखाए गए VFX इफेक्ट्स भी सीरियल्स की प्रेजेंटशन को बहुत ज्यादा अपीलिंग बनाते हैं, जिसे दर्शक देखते हुए बहुत एन्जॉय भी कर रहे हैं. इसलिए कुछ नया दिखने पर दर्शकों का शोज में इंटरेस्ट भी बढ़ जाता है.
बहुत अलग कॉन्सेप्ट
सुपरनेचुरल शोज के कॉन्सेप्ट बहुत अलग और अनोखे होते हैं. जैसे लड़की अचानक इच्छाधारी नागिन बन जाती है, कभी मक्खी बनकर दुश्मनों को खत्म करना। टीवी के लिए ये सारे कॉन्सेप्ट बहुत अलग होते हैं, यही वजह है जो शोज को हिट बनाने में मदद करते है.
कम समय के लिए
सुपरनैचुरल शोज जो भी शुरू होते है वो एक खास कॉन्सेप्ट के साथ आते हैं और कुछ एपिसोड के बाद खत्म हो जाते हैं. ऐसे में लोगों का इंटरेस्ट भी बना रहता है, क्योंकि ज्यादा लंबा शोज चलाने से कई बार उस सीरियल की कहानी बोरियत लगने लगती है, लेकिन सुपरनैचुरल शोज के साथ बिल्कुल है.
बिश्नोई समाज से राखी सावंत ने मांगी माफ़ी, कही- सलमान खान नेक इंसान हैं
आप सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया से कहा- राजनीती पर सवाल करिए परिणीति पर नहीं