मुंबई: फिर से वीकेंड आ चुका है और हर बार की तरह हमारे सामने आ गई है। बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टीआरपी लिस्ट में जाहिर किया गया है कि कौन सा टीवी सीरीज टॉप लिस्ट पर है। सांतवे हफ्ते की टीआरपी बड़ी ही जबरदस्त है। हमेशा नंबर-1 पर रहने वाला शो […]
मुंबई: फिर से वीकेंड आ चुका है और हर बार की तरह हमारे सामने आ गई है। बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टीआरपी लिस्ट में जाहिर किया गया है कि कौन सा टीवी सीरीज टॉप लिस्ट पर है। सांतवे हफ्ते की टीआरपी बड़ी ही जबरदस्त है। हमेशा नंबर-1 पर रहने वाला शो अनुपमा इस बार पीछे हो गया है।इस शो की जगह ले ली है सलमान खान के शो बिग बॉस ने। इस बार अनुपमा दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना पाया। ख़ास बात तो यह है कि दो सालों में ऐसा पहली बार हुआ है।जब रुपाली गांगुली का शो दूसरे नंबर पर दिखाई दिया हो। इस खबर को जानकर फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
इस बार की TRP लिस्ट में काफी बदलाव देखे गए। दरअसल, इस बार तो ‘बिग बॉस 16’ ने इतिहास ही दिया है।12 फरवरी को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ और इस बार टीआरपी लिस्ट में ये शो सबसे ऊपर है। शो का फिनाले पांच घंटे तक चला और हाल के दिनों में ये सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया। इसके साथ, बीबी 16 नंबर 1 शो ‘अनुपमा’के साथ-साथ ‘गुम है किसी के प्यार में’ को मात देने में सफल रहा।
BARC के अनुसार इसने कई लोकप्रिय टीवी शो को पछाड़ दिया है। ‘बीबी 16’ ग्रैंड फिनाले में, एमसी स्टेन ने 31.8 लाख रुपये कैश प्राइज के साथ ट्रॉफी अपने नाम की। इसी बीच, शिव ठाकरे शो के पहले रनर-अप के रूप में उभरे वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी सैकेंड रनरअप बनीं।
BARC रेटिंग्स के अनुसार, ‘बिग बॉस 16’ के ग्रैंड फिनाले ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है।शो ने एपिसोड के लिए 3.3 की टीआरपी अपने नाम की वहीं ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले ने अनुपमा को भी पछाड़ दिया जिसकी टीआरपी 2.8 थी। तीसरे स्थान पर गुम है किसी के प्यार में शो रहा। जिसकी टीआरपी 2.6 रही। वहीं ‘इमली’ को 2.2 रेटिंग मिली। पांचवे स्थान पर जगह बनाई शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने और इसे 2.2 ही रेटिंग मिली।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार