Advertisement

TRP List Ormax Media: टीआरपी में No 1 की गद्दी से उतरी Anupamaa, 4 शोज ने बनाई अपनी जगह

TRP List Ormax Media नई दिल्ली, TRP List Ormax Media ऑरमैक्स ने साल की अपनी दूसरी टीआरपी लिस्ट शेयर कर दी है. इस लिस्ट में जहां अनुपमा, उडारियां, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज ने पहले से ही अपनी जगह बना ली थी. वहीं इस बार लिस्ट की रौनक […]

Advertisement
TRP List Ormax Media: टीआरपी में No 1 की गद्दी से उतरी Anupamaa, 4 शोज ने बनाई अपनी जगह
  • January 19, 2022 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

TRP List Ormax Media

नई दिल्ली, TRP List Ormax Media ऑरमैक्स ने साल की अपनी दूसरी टीआरपी लिस्ट शेयर कर दी है. इस लिस्ट में जहां अनुपमा, उडारियां, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज ने पहले से ही अपनी जगह बना ली थी. वहीं इस बार लिस्ट की रौनक सरदारनी, सारेगामापा, साथ निभाना साथिया 2 भी शामिल हुए हैं.

एंटरटेनमेंट हो या रियलिटी शो टीआरपी ही टेलीविज़न की जान होती है. ऐसे में मेकर्स के साथ-साथ दर्शक भी ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि इस बार कौन सा शो नंबर वन पर रहा. टीआरपी को हर हफ्ते अपने डाटा से प्रस्तुतु करने वाली ऑरमैक्स ने नए साल के दूसरे हफ्ते भी अपनी टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है.

तारक मेहता ने अनुपमा को चटाई धूल

ये साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के लिए काफी शानदार शाबित हो रहा है. शो अनुपमा नंबर वन बनने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है, पर इस बार भी तारक मेहता इस रेस में आगे रहा.

अनुपमा का फैमिली ड्रामा पड़ रहा फ़ीका

अनुपमा सीरियल इस साल दूसरी बार नंबर दो पर बना रहा है. रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर ये सीरियल फैंस के बीच पसंद तो किया जा रहा है पर इतना नहीं कि टीआरपी का ताज इनके नाम हो पाए. शो में इन दिनों चल रहा फैमिली ड्रामा दर्शकों के बीच थोड़ा फीका पड़ रहा है.

कपिल शर्मा ने जमाई अपनी तीसरी जगह

द कपिल शर्मा शो भी पिछली बार की तरह ही इस बार भी लगातार तीसरे स्थान पर बना हुआ है. शो की सामग्री में अबतक कोई ख़ास बदलाव नहीं किया गया है. ये भी एक कारन है की फैंस के बीच इस शो के लिए आज भी उतना ही प्रेम है.

कुमकुम भाग्य

कुमकुम भाग्य इस बार भी पाचवे स्थान पर ही बना हुआ है. शो की राइटिंग्स में इस साल सुधार देखा जा रहा है. शायद ये साल कुमकुम भाग्य के लिये अच्छा साबित होगा.

Akhilesh Yadav will contest Election: अखिलेश यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Two women Constables Fighting : यूपी में बीच सड़क पर लड़ रहीं दो महिला कांस्टेबल, वीडियो वायरल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement