मुंबई. एक्ट्रेस-लेखिक-निर्माता ट्विंकल खन्ना अपनी खुली सोच और बेबाक बोल के लिए हमेशा ट्रोलर्स का निशाना बनती हैं. सोमवार को एक इवेंट में ट्विंकल ने कहा कि ये सोशल मीडिया ट्रॉल कॉकरोच की तरह हैं.एक पैनल डिसक्शन “सोशल मीडिया ट्रोलिंग ऑन सोशल प्लेटफॉर्म” के दौरान ट्विंकल ने यह बात कहीं जो जो आगामी ओएसएम (Outlook Social Media)पुरस्कारों के लिए आयोजित किया गया था. मीडिया से बातचीत के दौरान ट्विंकल ने कहा कि ”ऑनलाइन ट्रॉल्स कॉक्रोच की तरह हैं. वे साथ आते हैं और वे हर किसी के साथ ऐसा करते हैं जो लोग ट्रॉल को गंभीरता से लेते हैं, मैं कहती हूं कि वे मूर्ख हैं. ट्रॉल्स कॉकरोच की तरह हैं, एक बार आप उन पर स्प्रे हिट कीजिए और आप जहां जाना चाहते हैं निकल जाइए.” ट्विंकल खन्ना, गुल पनाग, जोस कैवाको, मालिनी अग्रवाल और तनमे भट सहित प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने “ओएसएम” आउटलुक सोशल मीडिया अवार्ड जूरी पैनल में मौजूद रहे.
ट्विंकल ने आगे कहा कि वह आलोचनाओं को काफी सहज तरीके से लेती है. ट्विंकल के अलावा गुल पनाग को भी सोशल मीडिया पर कई बार भी टारगेट किया गया है. उनकी राजनीतिक निष्ठा और मजबूत इरादों की वजह से उन्हें कई बार ट्रॉल्स का सामना करना पड़ा है. गुल का कहना है- ”एक महिला की राय को इंडस्ट्री में और इसके बाहर हमेशा नकारा जाता था, लेकिन अब यह बदल रहा है.” फिल्म और मीडिया इंडस्ट्री, डिजिटल मंच, पाककला, फैशन, राजनीति, खेल के लोगों को विभिन्न श्रेणियों में नामांकित किया गया है. अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, कमल हासन, रजनीकांत, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांज, करण जौहर सहित कई हस्तियों को 2018 के पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है.
ट्विंकल खन्ना ने लेख के जरिए कसा तंज, कहा- हम भारतीय रोज मनाते हैं मूर्ख दिवस
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…