लखनऊ: भोजपुरी हीरोइन तृषाकर मधु एक बार फिर से चर्चे में हैं. खबरें हैं कि तृषाकर मधु ने रवि यादव के साथ भोजपुरी फिल्म साइन की है. उनकी इस फिल्म का नाम ‘जय देव’ है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो गई है.
एक्ट्रेस तृषाकर मधु फिर से ख़बरों में आ चुकी है. कथित तौर पर एमएमएस कांड से सोशल मीडिया पर रातों-रात सनसनी बनीं एक्ट्रेस बीते कुछ समय से सबसे अलग रहने लगी थी. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री और सोशल मीडिया हर जगह से ब्रेक ले लिया था। ऐसे में उनके चाहने वाले उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी बेक़रार थे.
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने पर्दे पर अपनी वापसी की खबर को पक्का कर दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद तस्वीरें शेयर की है जिसकी शूटिंग लखनऊ में हो रही है। इस फिल्म में रवि यादव और देव सिंह लीड रोल में तृषाकर मधु के साथ नजर आएंगे।
• तृषाकर मधु का MMS हो गया था लीक
• एक्ट्रेस हो गई थी सोशल मीडिया से दूर
• लखनऊ में फिल्म की शूटिंग शुरू
मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल होगी। बोल्डनेस की बात करें तो इस फिल्म से अश्लीलता का भी कोई लेना देना नहीं है. ये फिल्म काफी हटकर है जिसे यूपी- बिहार के युवा काफी पसंद करेंगे।
इसके साथ ही फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि फिल्म की कहानी भी लाजवाब है और इसके गाने भी काफी सुपरहिट साबित होंगे। इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए ए ग्रेड फिल्मों की तरह काफी अच्छा बजट रखा गया है. ऐसे में जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी तो इसे देखने वाले लोग खुद को फिल्म के साथ काफी अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…