Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Trisha Krishnan: मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन से मांगी माफी, जाने पूरा मामला

Trisha Krishnan: मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन से मांगी माफी, जाने पूरा मामला

नई दिल्लीः तमिल एक्टर मंसूर अली खान पिछले काफी दिनों से अपने एक विवादित बयान के चलते सुर्खियों में बने हुए थे। एक्टर के बयान के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था। इतना ही नहीं एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था। जिसके बाद अब एक्टर ने अपने […]

Advertisement
Trisha Krishnan: Mansoor Ali Khan apologized to Trisha Krishnan, know the whole matter
  • November 24, 2023 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः तमिल एक्टर मंसूर अली खान पिछले काफी दिनों से अपने एक विवादित बयान के चलते सुर्खियों में बने हुए थे। एक्टर के बयान के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था। इतना ही नहीं एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था। जिसके बाद अब एक्टर ने अपने उस भद्दे बयान पर माफी मांग ली है जो उन्होंने फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन(Trisha Krishnan) के लिए दिया था। बता दें कि तृषा कृष्णन ने भी अपने को-एक्टर मंसूर अली खान की माफी को स्वीकार कर लिया हैं ।

एक्टर मंसूर अली खान ने क्या कहा?

मंसूर अली खान ने कहा, फिल्म उद्योग में मेरी सहयोगी तृषा, मुझे माफ कर दो और मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान मुझे कभी ये मौका दें कि मैं तुम्हारी शादी में तुम्हें आशीर्वाद दे पाऊं। FIR दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस के सामने मंसूर अली ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि कृष्णन(Trisha Krishnan) उनकी टिप्पणी से दुखी हैं तब उन्होंने पुलिस अधिकारी के सामने खेद व्यक्त किया।

तृषा ने सोशल मीडिया पर किया रिएक्ट

मंसूर अली खान के माफी मांगने के बाद तृषा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘गलती इंसान से ही होती है, क्षमा करना एक दैवीय काम है’। बता दें कि ‘द साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ (एसआईएए) ने 19 अक्टूबर 2023 को कृष्णन के खिलाफ टिप्पणी के लिए अभिनेता मंसूर अली खान की काफी कड़ी निंदा की थी और मंसूर अली से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग भी की थी। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के बाद यहां ‘थाउजेंड लाइट ऑल वुमेन’ पुलिस ने खान के खिलाफ FIR दर्ज की थी। हालांकि खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा था कि उनकी टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया।

मंसूर अली खान ने क्या टिप्पणी की थी ?

तमिल एक्टर मंसूर अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान तृषा को लेकर कहा, ‘जब मुझे पता चला कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूं, तो मुझे लगा फिल्म में एक बेडरूम सीन भी होगा। तो मुझे लगा था कि मैं तृषा को उठाऊंगा और उसे बेडरूम में लेकर जाऊंगा। ऐसा मैं अपनी अन्य फिल्मों के सीन के दौरान कई एक्ट्रेस के साथ कर चुका हूं। मैं कई सारे फिल्मों में दुष्कर्म के सीन फिल्माएं हैं, ये मेरे लिए नया नहीं था। लेकिन इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के वक्त मुझे तृषा को देखने भी नहीं दिया।

यह भी पढ़े: Lady Police: भूखे बच्चे पर महिला पुलिस ने दिखाई ममता, पिलाया अपना दूध

Advertisement