बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी IMDb लिस्ट 2024 के मुताबिक सबसे पॉपुलर स्टार बन गई है. दीपिका पादुकोण दूसरे और इशान खट्टर तीसरे नंबर पर हैं। शाहरुख खान और शोभिता धूलिपाला चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी IMDb लिस्ट 2024 के मुताबिक सबसे पॉपुलर स्टार बन गई है. इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार तृप्ति ने दीपिका पादुकोण,ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट जैसी सभी बॉलीवुड हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ तृप्ति को दुनिया भर में 250 मिलियन से ज्यादा पेज व्यू मिले है।
बता दें तृप्ति डिमरी ने 2017 में श्रीदेवी की फिल्म मॉम से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म सनी देओल के साथ आई, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने 2018 में इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म ने भले ही उस समय बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न पाई हो, लेकिन तृप्ति की अदाकारी को खूब सराहा गया।
तृप्ति के करियर में नया मोड़ तब आया, जब उन्होंने नेटफ्लिक्स पर हुई कला फिल्म के ज़रिए सभी के दिल में अपनी जगह बनाई। फिल्म के गाने और उनका अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया। इस म्यूजिकल ड्रामा ने तृप्ति को इंडस्ट्री में एक खास पहचान दिलाई। वहीं 2023 में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में तृप्ति को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलवाई। ये सिलसिला यही नहीं रुका 2024 में एक्ट्रेस विक्की-विद्या, भूल भुलैया 3 में भी नज़र आ चुकी है
वहीं अब IMDb की लिस्ट में तृप्ति पहले स्थान पर हैं। दीपिका पादुकोण दूसरे और इशान खट्टर तीसरे नंबर पर हैं। शाहरुख खान और शोभिता धूलिपाला चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। ऐश्वर्या राय बच्चन, सामंथा रुथ प्रभु और आलिया भट्ट ने भी लिस्ट में जगह बनाई। तृप्ति डिमरी ने अपने सात साल के बॉलीवुड करियर में केवल 10 फिल्में की हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: कॉन्सर्ट से पहले खड़ा हुआ विवाद, Karan Aujla पर शराब प्रचार के लगे आरोप