मुंबई: समय रैना के शो पर अश्लील टिप्पणी विवाद के लिए माफी मांगने वाले रणवीर इलाहाबादिया ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। रणवीर ने बताया कि उनकी मां के क्लिनिक में कई लोग मरीज बनकर घुसे। उन्होंने कहा कि मैं डरा हुआ हूं और पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा हूं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

रणवीर ने अपने पोस्ट में कहा, “मैं और मेरी टीम पुलिस और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। मैं न्यायिक प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा।” उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी और कहा, “माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं दिल से माफी मांगता हूं।”

 

मिल रही है धमकियां

रणवीर ने आगे बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और लोग उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग उनकी मां के क्लिनिक में मरीज बनकर घुसने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उन्हें डर लग रहा है। हालांकि, रणवीर ने साफ किया कि वह इन चीजों से भागेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

पहले भी मांग चुके हैं माफी

इससे पहले भी रणवीर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। तब उन्होंने कहा था, ‘मैंने जो कुछ भी कहा वह अनुचित था। यह मजाकिया नहीं था। मैं सिर्फ माफी मांगना चाहता हूं। हालांकि, मैं इस बारे में कोई सफाई नहीं दूंगा। न ही जो कुछ भी हुआ है उसके पीछे के कारण पर चर्चा करूंगा। मैं सिर्फ अपनी गलती मान रहा हूं। पॉडकास्ट को हर उम्र के लोगों ने देखा था। इस जिम्मेदारी को इतने हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए था।’

क्या है मामला

गौरतलब है कि रणवीर ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो के एक एपिसोड के दौरान माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो देखने के बाद लोग उन पर भड़क गए और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद अब तक उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। हाल ही में जब मुंबई और असम पुलिस उनके घर पहुंची तो उनका घर बंद मिला। इस मामले में समय रैना ने भी सफाई दी है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उनका मकसद लोगों का मनोरंजन करना था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस शो के सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

दिव्यांका त्रिपाठी पति संग पहुंची श्रीलंका, शेयर की अमेजिंग तस्वीरें

कार्तिक आर्यन इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ ‘आशिकी’ करते आएंगे नजर, अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर आउट

घर से अकेले शौच के लिए गई भाभी, देवर आया पीछे, खेत में जो देखा … बेहोश हुआ शख्स

बांदा की शहजादी को दी जायंगी दुबई में फांसी, फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर हुआ सौदा