Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिव्यांका त्रिपाठी के शो ये है मोहब्बतें में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, इस खलनायिका की होगी एंट्री

दिव्यांका त्रिपाठी के शो ये है मोहब्बतें में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, इस खलनायिका की होगी एंट्री

Yeh Hai Mohabbatein New Promo: दिव्यांका त्रिपाठी का सुपरहिट सीरियल ये है मोहब्बतें सबसे पॉपुलर सीरियल है एक समय में यह टीआरपी में नंबर 1 पर रहती थी, लेकिन पिछले काफी समय से शो में की टीआरपी काफी गिर गई है जिसे सोशल मीडिया पर #endyehhaimohabbatein ट्रेंड करने लगा था. इसके शो निर्माता एकता कपूर ने शो में काफी बड़ा बदलाव किया है.

Advertisement
Tremendous twist in Divyanka Tripathi's show 'Ye Hai Mohabbatein', this villain will be the new entry
  • August 21, 2018 10:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Yeh Hai Mohabbatein New Promo, ये है मोहब्बतें छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर सीरियल हैं. इस शो लोग केवल टीवी पर ही नहीं देखते थे बल्कि ऑनलाइन भी इसकी रेटिंग हमेशा असमान पर छाई रहती थी. लेकिन पिछले काफी समय से शो की टीआरपी कम हो गई है. शो की टीआरपी में आई इस जबरदस्त गिरावट की वजह से सोशल मीडिया पर एक दिन #endyehhaimohabbatein ट्रेंड करने लगा था. इस घटना के बाद एकता कपूर को इस पर कमेंट करना पड़ गया था. उन्होंने दर्शकों को कहा कि अगर उन्हें शो पसंद नहीं है तो वो इसे न देखें

लेकिन शो निर्माता एकता कपूर शो के दर्शको को खोना नहीं चाहती है जिसके चलते उन्होंने शो में काफी कुछ बदलाव किया है ताकि शो एक बार फिर टीआरपी की रेस में आ सके, शो से सामने आ रही ताजा जानकारी के अनुसार बहुत ही जल्द ‘ये है मोहब्बतें’ में एक लीप आयेगा और इसके बाद शो में पॉपुलर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन की एंट्री होगी.

बता दें सुधा चंद्रन टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर खलनायिका हैं. वह नागिन सीरियल में खलनायिका का करिदार निभा चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये है मोहब्बतें में उनका किरदार काफी अच्छा है और नया ट्रैक में दर्शकों के सामने पेश होगा. मैं शो में वह मिसेज श्रीवास्तव का किरदार निभाती नजर आएंगी. जो एक इंडिपेन्डेंट वूमेन होगी.

Tremendous twist in Divyanka Tripathi’s show Ye Hai Mohabbatein, this villain will be the new entry

https://www.instagram.com/p/BmvS559nGVH/?taken-by=divyankatripathidahiya

https://www.instagram.com/p/BmugflKHVhZ/?taken-by=divyankatripathidahiya

https://www.instagram.com/p/BmtFulzHc-N/?taken-by=divyankatripathidahiya

बंटी और बबली के सीक्वल में एक बार फिर ठग बन अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी लूटेंगे हिंदुस्तान !

स्त्री में कृति सेनन और श्रद्धा कपूर आओ कभी हवेली पे गाने पर लगाएंगे ठुमके

16 साल बाद राजकुमार संतोषी और सनी देओल आए एक साथ, सिख योद्धा फतेह सिंह पर बनाएंगे फिल्म

https://youtu.be/vg4QQOyf0GY

https://youtu.be/I7T5HPRGTds

Tags

Advertisement