नई दिल्लीः फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एंट्री की है। बीते महीने उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5’ का ऐलान भी किया। मनीष ने अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो भी फैंस के साथ शेयर किया था। अब नई खबर यह है कि उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।
बता दें कि मनीष ‘स्टेज 5’ के बैनर तले पहली फिल्म ‘ट्रेन फ्रॉम छपरौला’ बना रहे हैं। मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘हमारे स्टेज प्रोडक्शंस की पहली फिल्म ‘ट्रेन फ्रॉम छपरौला’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह एक भावुक कर देने वाली और खुशी की फीलिंग है। हमने पहली सितंबर से शूटिंग शुरू की थी और इसके बाद बिना रूके पूरी टीम निरंतर काम में लगी रही। प्रतिभाशाली कलाकारों ने बेहद प्यार के साथ इस फिल्म में काम कर अपना किरदार निभाया है’।
बतौर निर्माता मनीष की पहली फिल्म ‘ट्रेन फ्रॉम छपरौला’ में राधिका आप्टे लीड रोल अदा कर रही हैं। शुक्रवार देर रात मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जानकारी साझा कर बताया है कि इसकी शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने बाकायदा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राधिका आप्टे और मनीष मल्होत्रा के साथ-साथ पूरी टीम जश्न मनाते नजर आ रहे है। सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। मनीष और राधिका खुशी से एक-दूसरे को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। मनीष ने आगे लिखा, ‘इस फिल्म में कलाकारों, निर्देशकों और पूरी क्रू और पूरी प्रोडक्शन टीम की मेहनत और लगन है। डायरेक्शन, कॉस्ट्यूम, प्रोडक्शन से लेकर हर विभाग ने इस फिल्म को हर संभव तरीके से बेहतर बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है। मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं। सभी को खूब प्यार’।
बता दें कि ‘ट्रेन फ्रॉम छपरौला’ के अलावा मनीष मल्होत्रा की तीन फिल्में लाइन में हैं, जिनमें से एक दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान की कमबैक फिल्म है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया है की , ‘टिस्का चोपड़ा एक फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। ‘शीर कोरमा’ बनाने वाले फराज अंसारी ‘बन टिक्की’ नाम की फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, और विभू पुरी जिन्होंने ताज का निर्देशन किया है एक फिल्म वह बनाते नज़र आएंगे ।
21 दिसंबर को ढाका में राहत फतेह अली खान का एक प्रमुख कार्यक्रम हुआ, जिसका…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ को रस्सी से बांधकर हाथी के…
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…