Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Trailer: फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, ‘करो या मरो’ की ललकार लगाती दिखीं सारा अली

Trailer: फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, ‘करो या मरो’ की ललकार लगाती दिखीं सारा अली

मुंबई: अभिनेत्री सारा अली खान की नई फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये आजादी की लड़ाई को दर्शाता है, और थ्रिलर उषा नाम की एक साहसी 22 वर्षीय लड़की सारा की कहानी बताती है, जो 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश भारत के खिलाफ देश को एकजुट […]

Advertisement
Trailer: फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, ‘करो या मरो’ की ललकार लगाती दिखीं सारा अली
  • March 4, 2024 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: अभिनेत्री सारा अली खान की नई फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये आजादी की लड़ाई को दर्शाता है, और थ्रिलर उषा नाम की एक साहसी 22 वर्षीय लड़की सारा की कहानी बताती है,सारा अली खान की Fat-To-Fit जर्नी! जो 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश भारत के खिलाफ देश को एकजुट करने के लिए एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती है.Sara Ali Khan shared a picture from the set of 'Ae Watan Mere Watan', her new look went viral - सारा अली खान ने 'ऐ वतन मेरे वतन' के सेट से शेयर की तस्वीर, नया लुक हुआ वायरल

‘करो या मरो’ की ललकार लगाती दिखीं सारा अली

आजादी के आंदोलन में ऊषा भाग लेती नजर आती हैं, लेकिन आपको अपने पिता के विरोध का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि एक दादी अपनी पोती को ब्रिटिश उत्पीड़न का डर दिखाती है, लेकिन चिंता न करें, कोई भी धमकी उन्हें रोक नहीं पाती, और वो अपनी आवाज को बुलंद कर करती हुई और सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही हैं Sara Ali Khan के लिए खास रहा IFFI 2023 का मंच, एक्ट्रेस ने रिलीज किया 'ऐ वतन मेरे वतन' का मोशन पोस्टर - Sara Ali Khan releases Ae watan mere watan motionकि ये आवाज देश के कोने-कोने में आजादी के दीवानों तक पहुंचे. वो साहस जुटाती है और अपना रेडियो स्टेशन खोलती है. एक आवाज आती है- “ये देश का रेडियो है, और भारत में कहीं से, जब आवाज बुलंद होती है तो बात दूर तक जाती है, लोगों का समर्थन मिलता है और अंग्रेजों के खिलाफ भारत की आजादी का संघर्ष भी मजबूत होता है. Sara Ali Khan Dedicates Special Post For Upcoming Movie 'Ae Watan Mere Watan', Says, 'Will Carry This One Forever'अभिनेत्री साराअली खान ने हाथ में तिरंगा लिया है और बापू के शब्द “करो या मरो” को दोहराया है. हालांकि साहस, समर्पण और जुनून रंग लाता है, और फिर भी रेडियो बंद करने की धमकियां मिलती हैं, लेकिन इरादा मजबूत होता है.Sara Ali Khan Starring Patriotic Movie Ae Watan Mere Watan first look out now on ott amazon prime video | Ae Watan Mere Watan: फ्रीडम फाइटर के रोल में दिखीं सारा अली

बता दें कि ये फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है, और इसे करण जौहर ने प्रोड्यूसर किया है. साथ ही इस फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर द्वारा किया गया है, और सारा के अलावा सचिन खेडेकर, स्पर्श श्रीवास्तव, अभय वर्मा, एलेक्स ओ नील और आनंद तिवारी इसमें अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं.

Salaar 2: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के सीक्वल पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

Advertisement