Trailer Social Media Reaction: लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित फिल्म द ताशकंद फाइल्स का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. साथ ही ट्रेलर को लेकर सोशव मीडिया पर लोगों के अच्छा-खासा रिएक्शन देखने को मिल रहा है. साथ ही लोगों को फिल्म के डायलॉग्स काफी पसंद आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पूर्व प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म द ताशकंद फाइल्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में मंदिरा बेदी, नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले फिल्म से ही जुडे कई दमदार पोस्टर्स और लुक सामने आए थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला था. ये फिल्म अगले महिने 12 अप्रैल को रिलीज की जाएगी. ये फिल्म भारत के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की बायोग्राफी पर आधारित है. साथ ही इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट एक साथ नजर आ रही है.
इस फिल्म की खास बात ये है कि इस मिल्म में लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़ा सच दिखाया जाएगा. फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म की घोषणा 2018 में कर दी थी, जिसके बाद से ही लोगों में इस फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है. साथ ही बता दें कि ये एक थ्रीलर फिल्म होगी.
वहीं इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. लोग बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतेजार कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म के ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसपर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
The wait is over.
The official trailer is here.
The Tashkent Files | Official Trailer | Vivek Agnihotri | Releasing 12th April https://t.co/UK9HDS8g3K
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 25, 2019
कई ट्विटर उपभोक्ताओं ने फिल्म के निर्देशक को फिल्म की बधाई देते हुए ट्रेलर को अच्छा बताया है. कई को कहना है कि बहुत ही जबरदस्त ट्रेलर है. ट्रेलर के वादे को पूरा करने के लिए आपने जो शानदार कास्ट इकट्ठी की है वो बहुत जबसदस्त है. औपको फिल्म के लिए शुभकामनाएं.
Kudos, Vivek! What a treat it would be to watch the wonderful cast that you have assembled and the unfolding the trailer promises. Wish you, the cast and crew all success in the world 👍
— Gautam Chintamani (@GChintamani) March 25, 2019
कई उपभोक्ताओं का कहना है कि बहुत अच्छा ट्रेलर है और फिल्म भी बहुत अच्छी होगी. इसके अलावा कुछ उपभोक्ताओं को ट्रेलर में बोले गए डायलॉग पसंद आते हैं. कई उपभोक्ताओं ने बोला वो फिल्म देखने जरूर जाएंगे.
https://twitter.com/PrinceOfAyodya/status/1110100422419578880
#Pradhanmantri ko jahar de diya jata h #Parliament me attack ho jata h.#Bombay me blast.
..sssss.. kuch Mt bolo secularism.
Bestest dialogue#tashkentfile— Suraj Kumar (@iamsurajka) March 25, 2019
कई उपभोक्ताओं का कहना है कि ये फिल्म सब फिल्मों में ब्लॉकबस्टर साबित होगी. वहीं एक उपभोक्ता लिखा कि जब ये देश गांधी का नेहरू का है तो शस्त्री का क्यों नहीं. इतना ही नहीं कुछ लोग इस ट्रेलर से ना खुश भी नजर आए.
Ye Gandhi Aur Nehru ka Desh Hai…
Shastriji ka kyu nhi !!— N I K (@IND_Seven) March 25, 2019
such a valid question which was never asked #WhoKilledShastri.. #Bose is alive in public memory due to popularity of Netaji before thugs of Congress took over.. Shastriji was forgotten as he had no mass followers making gov accountable hence not even inquiry comm setup to invstgt
— Sanket V Garg (@SanketVGarg) March 25, 2019
https://twitter.com/RohithPR9/status/1110116514525384704