नई दिल्ली : बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म पोन्नियन सेल्वन-1 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म में 1000 साल पुराने चोल साम्राज्य को दिखाया जाएगा. जहां फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी नज़र आएंगी. PS-1 में ऐश्वर्या के अलावा साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम लीड रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा कृति, जयराम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला भी मुख्य किरदार में नज़र आएँगे. बता दें, यह फिल्म इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है जो 30 सितंबर को रिलीज होगी।
दक्षिण भारतीय फिल्मकार मणिरत्नम की फिल्म को म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. जो वाकई देखने लायक है. यह फिल्म 500 करोड़ के मेगा बजट में बनाई गई है. फिल्म के ट्रेलर को देख कर इसके भव्य होने का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. जहाँ निर्देशन की झलकियां ट्रेलर से ही दर्शकों को दीवाना बना रही हैं. बता दें, PS-1 पैन इंडियन फिल्म का पहला भाग है. 30 सितंबर को यह फिल्म पांच भाषाओं (तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़) में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर में तमिल के ताकतवर चोल सम्राज्य का इतिहास साफ़ दिखाई दे रहा है.
फिल्म की कहानी लेखक कल्कि कृष्ण्मूर्ति के 1955 में लिखे गए उपन्यास ‘पोन्नियन सेल्वन’ पर आधारित होगी जो 10वीं सदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म ताकतवर चोल साम्राज्य के शक्ति संघर्ष की कहानी दिखाती है. इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियन सेल्वन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासकों में से एक राजराजा चोल बनने के संघर्ष को दिखाया जाएगा. फिल्म की ख़ास बात इसमें ऐश्वर्या राय का होना भी है. ऐश्वर्या के पहले लुक ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी जहां वह इस फिल्म में बतौर नंदिनी के किरदार में दिखाई देंगी.
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…