'पैठणी' सीरीज की बात करें तो इसकी कहानी महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित है। इसमें पैठणी साड़ी की कला और परंपरा को दिखाया गया है. सीरीज में मृणाल कुलकर्णी गोदावरी का किरदार निभा रही हैं, जो पैठणी साड़ियां बनाती हैं। हर कोई उनकी कला की तारीफ करता है. सीरीज में कहा गया है कि पैठणी बनाने वालों को ही इसे पहनने का मौका नहीं मिलता.
नई दिल्ली: आपको ‘सोनपरी’ की सोना आंटी तो याद ही होंगी, जो फ्रूटी की सबसे अच्छी दोस्त बनकर उसकी सारी समस्याएं सुलझाती थीं। साल 2000 में शुरू हुए इस शो ने 4 साल तक खूब मनोरंजन किया. सोनपरी का किरदार निभाने वाली मृणाल कुलकर्णी ने कई शोज में काम किया है लेकिन आज भी उन्हें सोनपरी के लिए ही याद किया जाता है। अब एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज ‘पैठानी’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं ईशा सिंह भी नजर आएंगी। आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में-
‘पैठणी’ सीरीज की बात करें तो इसकी कहानी महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित है। इसमें पैठणी साड़ी की कला और परंपरा को दिखाया गया है. सीरीज में मृणाल कुलकर्णी गोदावरी का किरदार निभा रही हैं, जो पैठणी साड़ियां बनाती हैं। हर कोई उनकी कला की तारीफ करता है. सीरीज में कहा गया है कि पैठणी बनाने वालों को ही इसे पहनने का मौका नहीं मिलता. फिर उम्र के कारण गोदवारी की दृष्टि खोने लगती है। ऐसे में शो में दिखाया गया है कि उनकी बेटी कावेरी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस ईशा सिंह अपनी मां को पैठणी साड़ी देना चाहती हैं और इसके लिए संघर्ष करती हैं.
View this post on Instagram
शो में दिखाया जाएगा कि कैसे एक मां दिन-रात पैठणी साड़ियां बनाकर अपनी बेटी को पढ़ाती है। फिर बेटी अपनी मां को खुश करने के लिए उनके लिए पैठणी साड़ी खरीदने लगती है. सीरीज में मां और बेटी के रिश्ते के साथ-साथ उनके जीवन की चुनौतियों को भी दर्शाया गया है। पैठाणी के निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने कहा, ‘यह सीरीज पूरी तरह से महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित है।
एक मां और बेटी की कहानी के जरिए हमने प्यार, सम्मान और जिंदगी में आने वाली चुनौतियों को दिखाया है. शो का नाम पैठणी इसलिए रखा गया क्योंकि यह कलात्मकता का प्रतीक है।यह हमारी पूरी टीम के लिए गर्व की बात है।’ बता दें, ‘पैठानी’ 15 नवंबर को जी5 पर रिलीज होगी और इसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें: अरमान और अभिरा के बीच आएंगी दूरियां, रिश्ता क्या कहलाता है में आया नया मोड़