जिन लोगों ने सौरव गांगुली को क्रिकेट के मैदान में करिश्मा करते हुए देखा है. अब वो लोग उनका जादू ओटीटी पर देखने को भी उतावले हो रहे हैं. आपको बता दें कि खाकी- द बंगाल चैप्टर में सबके फेवरेट दादा भी नजर आने वाले हैं.
नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स जल्द ही एक नई वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ लेकर आ रहा है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। खासकर क्रिकेट प्रेमियों और ओटीटी दर्शकों के लिए यह शो काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इसमें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की झलक भी देखने को मिलेगी। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें सौरव गांगुली की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा है।
ट्रेलर की शुरुआत में सौरव गांगुली कहते नजर आते हैं, “बंगाल चैप्टर बिना असली बंगाल टाइगर के कैसे हो सकता है?” इसके बाद, उन्हें एक खास टास्क दिया जाता है, जिसमें उन्हें किसी ऐसे इंसान को याद करने के लिए कहा जाता है, जिसे सोचकर उन्हें गुस्सा आ जाए। इस पर वह पूर्व कोच ग्रेग चैपल को याद करते हैं। फिर उन्हें एक क्रिमिनल को पकड़ने का टास्क सौंपा जाता है और डायरेक्टर कहते हैं कि यह सब उन्हें सिर्फ आठ सेकंड में करना होगा। इस सीन को देखकर सौरव मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “ये तो मुश्किल है, कुछ और काम नहीं है क्या?”
ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सौरव गांगुली इस वेब सीरीज में किसी किरदार के रूप में नजर आएंगे या फिर यह सिर्फ एक प्रमोशनल एक्टिविटी का हिस्सा है। हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उनका किरदार सीरीज में कितना अहम होगा, लेकिन इतना जरूर साफ हो गया है कि वह इस प्रोजेक्ट से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं।
नेटफ्लिक्स की यह सीरीज 20 मार्च से स्ट्रीम होगी और इसे हिंदी और बंगाली भाषा में एक साथ रिलीज किया जाएगा। इसमें प्रमुख भूमिकाओं में जीत मदनानी, परमब्रत चटर्जी, चित्रांगदा सिंह और प्रोसेनजीत चटर्जी नजर आएंगे। यह सीरीज रियल लाइफ इंस्पायर्ड क्राइम स्टोरी पर आधारित होगी, जो दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव लेकर आएगी।
Read Also: किसी को नहीं बख्शा…अंकिता लोखंडे, अर्जुन बिजलानी समेत इन कलाकारों के साथ हुई धोखाधड़ी