नई दिल्ली : बॉलीवुड की ‘ट्रेजिडी क्वीन’! नाम से तो आप जान ही गए होंगे बात हो रही है गोल्डन एरा की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री मीना कुमारी की. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर उन्हें बॉलीवुड और हिंदी फिल्म जगत की ‘ट्रेजिडी क्वीन’ क्यों कहा जाता था. आइये जानें उनके फिल्मी सफर से जुड़ी कुछ ख़ास और रोचक बातें.
मीना कुमारी (Meena Kumari) का जन्म 1 अगस्त, 1933 को पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनके पिता अली बख्स पारसी रंगमंच के कलाकार और उनकी मां बंगाली थियेटर की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर रहीं. वह अपने पिता की दूसरी बेटी थीं, लेकिन उनके जन्म से उनेक पिता को ख़ुशी नहीं हुई थी. वह एक बेटे की चाहत रखते थे. बहुत से लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि मीरा कुमारी की मां का ताल्लुक रवीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) के परिवार से था. उनके घर में इतनी तंगी रहती थी कुछ समय मीना कुमारी और उनकी बहन को अनाथ आश्रम में बिताना पड़ा.
वह बॉलीवुड में चार साल की उम्र से काम किया करती थीं. उन्होंने अपने करियर में लगभग 92 फिल्मों में काम किया जो एक रिकॉर्ड भी है. उनका असल नाम, ‘मजहबीं’ था लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें मीना कुमारी का नाम दिया. हालाँकि उन्हें चीनी भी कहकर बुलाया जाता था. क्योंकि उनकी आँखें छोटी थीं. परिवार की तंगहाली की वजह से उनके पिता उन्हें स्टूडियो ले जाते और काम मांगते. फिल्मों ने उन्हें बेहद कम उम्र में ही परिवार का कमाऊ सदस्य बना दिया.
उनका जीवन किसी फिल्म से कम नहीं रहा. इसलिए उन्हें ट्रेजिडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. मीना कुमारी कभी भी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं वह पढ़ना चाहती थीं लेकिन समय की मांग कुछ और थी. उन्हें अपने जीवन में डॉक्टर वकील जैसे कोई करियर चाहिए था. इस बारे में अभिनेत्री ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.
बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि मीना कुमारी का एक हाथ खराब था. दरअसल 21 मई 1951 के दिन कार एक्सीडेंट में उनकी एक हाथ की ऊँगली टूट गई थी. इस वजह से वह हर फिल्म में अपने एक हाथ को दुपट्टे या साड़ी से छिपाया करती थीं. महज 18 साल की उम्र में उन्होंने 34 साल के कमल अमरोही से गुपचुप शादी की थी. जहां कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया. ये उस समय के लिए थोड़ा अलग था. मार्च 1972 में 38 वर्ष की आयु में उनकी अकाल मृत्यु हो गई. लेकिन उनका जीवन कई किस्सों और दुखों से गुजरा जिस कारण वह भारत की ट्रेजिडी क्वीन कहलाईं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…