Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tragedy At Film Kabir Singh Set: मसूरी में चल रही शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह के सेट पर हुआ बड़ा हादसा

Tragedy At Film Kabir Singh Set: मसूरी में चल रही शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह के सेट पर हुआ बड़ा हादसा

Tragedy At Film Kabir Singh Set: कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की अगली फिल्म की शूटिंग मसूरी में चल रही है इसी दौरान एक हादसा हो गया. शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर के क्रू-मेंबर राम बाबू की मौत हो गई. इस मौत की वजह को बताते हुए कहा गया है कि राम दरअसल जनरेटर को चैक करने गए थे इसी दरौन उनका मफलर फैन मशीन में फंस गया और उनकी मौत हो गई.

Advertisement
Padmaavat actor Shahid Kapoor next film kabir singh
  • January 25, 2019 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: पद्ममावत एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिेए मसूरी में बिजी हैं. शाहिद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ तेलुगू फिल्म के रिमिक्स की फिल्म कबीर सिंह के लिए उत्तराखंड में शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान एक बहुत बड़ा हादसा हो गया. इनकी शूटिंग के दौरान एक क्रू-मेंबर की मौत हो गई. इसके बाद चारों तरफ तहलका मच गया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल शाहिद कपूर की शूटिंग के दौरान राम बाबू नाम के क्रू मेंबर जेनरेटर को चैक करने गए थे, इसी दौरान उनका मफलर फैन मशीन में फंस गया. इसी दौरान इन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ले कर गए, जहां राम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इनकी फैमली को जानकारी दे दी गई है. वहीं इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना के बारे में होटल के मालिक ने मना कर दिया है.

यह फिल्म कब होगी रिलीज

फिल्म कबीर खान  में  मुख्य भूमिका में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर रहेंगे. यह फिल्म 21 जून  हो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, लेकिन इस घटना के बाद कयास लगाए जा रहे हैं की इस फिल्म की रिलीज डेट पर असर पडेगा.

क्या है कबीर सिंह की स्टोरी

कबीर सिंह इंडियन भाषा पर आधारित फिल्म है जो संदीप वेंगा के निर्देशन में बना रही हैं.यह फिल्म तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रिमिक्स है. इस फिल्म को साइन 1 स्टूडियों और टी-सीरीज एक साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी इस फिल्म में मूख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म मेंं शाहिद एक शराबी डॉक्टर बनेंगे. 

Shahid Kapoor and Kiara Advani Video: कड़ाके की ठंड में बाइक पर घूमते नजर आए शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी, वीडियो ने खोली पोल

Ranveer Singh On Kapil Dev Biopic 83: तो कपिल देव की बायोपिक 83 में रणवीर सिंह की पत्नी बनेंगी दीपिका पादुकोण ! जानिए क्या बोले सिंबा

 

 

 

Tags

Advertisement