Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Total Dhamaal Poster: टोटल धमाल का पहला पोस्टर रिलीज, इसबार मचेगा ट्रिपल धमाल

Total Dhamaal Poster: टोटल धमाल का पहला पोस्टर रिलीज, इसबार मचेगा ट्रिपल धमाल

Total Dhamaal Poster: टोटल धमाल का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के निर्माता इस बार ट्रिपल धमाल की गारंटी दे रहे हैं. धमाल सीरीज में पहली बार अजय देवगन की एंट्री हो रही है. माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर भी सालों बाद एक साथ दिखेंगे.

Advertisement
Total Dhamaal Poster
  • January 18, 2019 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीबुड डेस्क, मुंबई. धमाल सीरीज की तीसरी किश्त टोटल धमाल का पहला पोस्टर आज आ गया है. बड़े किरदारों से सजी इस फिल्म के पहले पोस्टर में अजय देवगन, रितेश देशमुख अनिल कपूर, अरशद वारसी, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफरी सहित तमाम बड़े किरदार अपने पूरे गेटअप में नजर आ रहे हैं. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है. धमाल सीरीज की पहली दो फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल किया था. तीसरी फिल्म में ट्रीपल धमाल की बात की जा रही है. फिल्म में बाकि के किरदारों के साथ नई इंट्री हुई है अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की जो पहले धमाल सीरीज की दो फिल्मों में नहीं थे.

धमाल सीरीज की पहली दो फिल्मों में संजय दत्त की अहम भूमिका थी लेकिन टोटल धमाल में संजय दत्त नहीं है. टोटल धमाल में अजय देवगन और अनिल कपूर की इंट्री पर भी दर्शकों की निगाहें टिकी हुई हैं. आजकल अजय देवगन कॉमेडी फिल्मों में भी दर्शकों की खूब वाहवाही लूट रहे हैं ऐसे में अगय देवगन की इंट्री टोटल धमाल में और क्या-क्या नए धमाल करती हैं इसपर सबकी नजरें हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=Uak3x-pOPlw

फिल्म के निर्माता इंद्र कुमार ने अजय देवगन की खूब तारीफ की है. इन्द्र कुमार की मानें तो अजय एक ऐसे कलाकार हैं जो हर रोल में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं. अजय देवगन धमाल सीरीज की आगे आने वाली फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.
टोटल धमाल में काम करने के लिए पहली बार हॉलीवुड की एनिमल एक्ट्रेस क्रिस्टल को भी बुलाया गया है. फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स, अशोक ठाकरिया, इंद्र कुमार, श्री अधिकारी ब्रदर्स और कुछ अन्य निर्माता कंपनी के बैनर तले बनी है.

Total Dhamaal First Look: टोटल धमाल से अजय देवगन का फर्स्ट लुक, कंधे पर सवार क्रिस्टल करेगा बॉलीवुड डेब्यू

Ajay Devgan Film Total Dhamaal Release Date Change: अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल और दे दे प्यार दे की रिलीज डेट में बदलाव, जानिए कब होंगी रिलीज

Tags

Advertisement