बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल का पहला गाना रिलीज हो गया है. पैसा ये पैसा बोल के इस गाने के में फिल्म के सभी मेन लीड नजर आ रहे हैं. गाने को एक भव्य सेट पर फिल्माया गया है. एक के बाद एक कलाकारों की इंट्री और कमाल का म्यूजिक गाने में जोश भर रहा है. सबसे पहले रितेश देशमुख फिर अजय देवगन उनके बाद अरशद वारसी और जावेद जाफरी की इंट्री कमाल लग रही है. फिरंगी खूबसूरत बालाओं के साथ अनिल कपूर का खास अंदाज गाने में दिख रहा है. इसके बाद सबसे धांसू इंट्री के होती है माधुरी दीक्षित की. गाने में फिल्म के सभी कलाकार दमदार मोड में हैं. सबके अंदाज में धमाल सीरीज फिल्म का टोटल ऐट्टीट्यूड दिख रहा है.
इससे पहले फिल्म टोटल धमाल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में भी इस गाने के अंश लिए गए हैं. ट्रेलर से ये पहले ही साफ हो चुका है कि इस बार फिल्म जंगल सफारी पर आधारित है. ट्रेलर के मुताबिक पहले पार्ट की तरह ही ट्रिपल धमाल में भी खजाने की खोज होती दिख रही है. टोटल धमाल में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक बार फिर आपको साथ देखने को मिल रही है. खजाने की खोज में फिल्म ट्रिपल धमाल में सभी कलाकार जोड़ियों में निकले हैं और ये जोड़ियां अपने कारनामों से ट्रिपल धमाल करती नजर आने वाली हैं.
फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लिवर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा की भूमिकाएं भी मजेदार है. जंगल के लोकेशन के इर्द-गिर्द घूमती कहानी में मंकी, कोबरा, वनमानुष से लेकर बब्बर शेर तक नजर आने वाला है. कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल का धमाल भरा ट्रेलर 21 जनवरी को रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही छा गया है.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…