Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Total Dhamaal First Song Poster: टोटल धमाल के पहले गाने का पोस्टर रिलीज, ट्रेलर के बाद पैसा ये पैसा गाने पर होगा ट्रिपल धमाल

Total Dhamaal First Song Poster: टोटल धमाल के पहले गाने का पोस्टर रिलीज, ट्रेलर के बाद पैसा ये पैसा गाने पर होगा ट्रिपल धमाल

Total Dhamaal First Song Poster: टोटल धमाल के पहले गाने का पोस्टर रिलीज गया है. ट्रेलर के बाद पैसा ये पैसा गाने पर होगा ट्रिपल धमाल. इससे पहले 21 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
TOTAL DHAMAAL POSTER PHOTO
  • January 29, 2019 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल के पहले गाने का फर्स्ट पोस्टर आ गया है. पैसा ये पैसा बोल के इस गाने के पोस्टर में फिल्म के सभी मेन लीड नजर आ रहे हैं. एक तरफ अजय देवगन और दूसरी तरफ अनिल कपूर के बीच में खड़ी माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म के सभी कलाकार ब्लू कलर की ड्रेस में हैं .जैसा कि फिल्म मेकर्स और फिल्म के सभी स्टारकास्ट ने पहले ही कहा है कि धमाल सीरीज की इस तीसरी फिल्म में आपको ट्रिपल धमाल देखने को मिलने वाला है. पहले गाने के फर्स्ट पोस्टर लुक से भी कुछ ऐसा ही लग रहा है. एक भव्य सेट पर फिल्म के सभी कलाकार एक्शन मोड में हैं. सबके अंदाज में धमाल सीरीज फिल्म का टोटल ऐट्टीट्यूड दिख रहा है.

आपको बता दें कि टोटल धमाल धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म हैं . इस फिल्म में पहली की दो फिल्मों से ज्यादा धमाल होने वाला है.फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लिवर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा महत्वपुर्ण भूमिकाओं में हैं. जंगल के लोकेशन के इर्द-गिर्द घूमती कहानी में कोबरा, वनमानुष से लेकर बब्बर शेर तक नजर आने वाला है. कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल का धमाल भरा ट्रेलर 21 जनवरी को रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही छा गया था.

फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लिवर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख के अलावा हॉलीवुड सेंसेशन के नाम से मशहूर एनिमल एक्ट्रेस क्रिस्टल भी नजर आने वाली हैं. किस्टल एक मंकी है जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों हैंग ओवर 2, जॉर्ज ऑफ द जंगल और नाइट एट द म्यूजियम में नजर आ चुकी है. टोटल धमाल  22 फरवरी को रिलीज हो रही है और फिल्म को  इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है.

Total Dhamaal Trailer: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की कॉमेडी से भरी फिल्म टोटल धमाल का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Total Dhamaal Trailer Release Date: टोटल धमाल मचाने के लिए हो जाइए तैयार, कल रिलीज होगा फिल्म का पहला ट्रेलर

https://www.instagram.com/p/BtNJgJsDHuv/

https://www.instagram.com/p/Bs2Ie70gM71/

https://www.instagram.com/p/Bs4zOHNDxrc/

Tags

Advertisement