Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Total Dhamaal First Look: टोटल धमाल से अजय देवगन का फर्स्ट लुक, कंधे पर सवार क्रिस्टल करेगा बॉलीवुड डेब्यू

Total Dhamaal First Look: टोटल धमाल से अजय देवगन का फर्स्ट लुक, कंधे पर सवार क्रिस्टल करेगा बॉलीवुड डेब्यू

Total Dhamaal First Look: माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन जैसे सितारों से सजी फिल्म टोटल धमाल का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. फिल्म से अजय देवगन का रफ एंड टफ लुक सामने आया है, इसके अलावा उनके कंधे पर सवारी कर रहा बंदर भी नजर आ रहा है. बता दें, फर्स्ट लुक में नजर आ रहा यह बंदर हॉलीवुड फिल्मों का जाना माना चेहरा है जो अब अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहा है और भी अजय देवगन के साथ. फिल्म का जल्द ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है.

Advertisement
ajay devgn's total dhamaal first look release, trailer out soon
  • January 14, 2019 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.

एक्टर अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है. डार्क ग्रीन रंग की शर्ट, आंखों पर काला चश्मा और गले में रुमाल और हाथ में मालाए पहने अजय देवगन अपने रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे है. लेकिन उनके इस लुक को छोड़ सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है कंधे पर सवार उनका बंदर जिसका नाम है क्रिस्टल. शर्ट पैंट पहने छोटा बंदर क्रिस्टल भी अजय देवगन के लुक को टक्कर दे रहा है.

हॉलीवुड का मशहूर बंदर क्रिस्टल अब बॉलीवुड फिल्मों में भी सबको अपना दीवाना बनाना आ रहा है. इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म टोटल धमाल 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है और फिल्म का ट्रेलर भी जल्द रिलीज होने वाला है. अजय देवगन ने अपने इस लुक के साथ ट्रेलर जल्द रिलीज होने की भी घोषणा की है. माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा जैसे सितारों से सजी फिल्म टोटल धमाल साल 2007 में आई फिल्म धमाल की तीसरी कड़ी है.

इससे पहले धमाल फ्रेंचाइज की दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. पिछली दोनों फिल्मों में संजय दत्त ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगों का मनोरंजन करा था. लंबे समय बाद अजय देवगन अपने कॉमेडी जोन में वापस बड़े पर्दे पर एंट्री कर रहे है. टोटल धमाल के अलावा अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर और दे दे प्यार दे का भी हाल ही में फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. फैन्स अब टोटल धमाल के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

Ajay Devgn De De Pyaar De First Look: तानाजी: द अनसंग वॉरियर के बाद अजय देवगन की दे दे प्यार दे का फर्स्ट लुक रिलीज

Ajay Devgan First Look From Taanaji The Unsung Warrior: फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से अजय देवगन का पहला लुक रिलीज

Tags

Advertisement