बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड फिल्म ‘टोटल धमाल’ से अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का नया डॉयलॉग प्रोमो रिलीज हो चुका है. लेटेस्ट वीडियो को टोटल धमाल की टीम ने शेयर किया है. इस वीडियो में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नजर आ रहे हैं जिसमें माधुरी का शानदार डायलॉग है जो कि काफी फनी है. फिल्म के इस प्रोमो से फैंस को ये अंदाजा लग सकता है कि फिल्म काफी हंसी मजाक से भरी होगी. फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख , अरशद वारसी और जावेद जाफरी समेत कई सितारें हैं.
इस वीडियो को देख साफ पता चल रहा है कि टोटल धमाल फिल्म में माधुरी दीक्षित-अनिल कपूर दोनों पति-पत्नी के रोल में नजर आ सकते हैं. वीडियो में दोनों कोर्ट में नजर आ रहे हैं. खैर इस नए प्रोमो वीडियो से पहले दो सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है. फिल्म के मुंगड़ा सॉन्ग में तो सोनाक्षी सिन्हा का जलवा भी देखने को मिला. हाल में ही मुंगड़ा सॉन्ग रिलीज हुआ जिसमें सोनाक्षी सिन्हा के सेक्सी मूव्स ने फैंस को हिला कर रख दिया था.
टोटल धमाल पहले आई धमाल फिल्म की सीक्वल है. जिसमें एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगने जा रहा है. फिल्म में एक बार फिर बड़े सितारों के नाम शामिल हैं. इंद्र कुमार ने टोटल धमाल को डायरेक्ट किया है. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है तो बता दें कि टोटल धमाल फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बता दें प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक की रिलीज डेट भी 22 फरवरी बताई जा रही है जिसका मतलब ये है कि ये दो बड़ी फिल्में बॉक्सऑफिस पर क्लैश हो सकती हैं.
तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के क्षेत्र में एयरस्ट्राइक कर बहुत बड़ी…
अगर यह मैच ड्रॉ होता तो हम्पी का पांच साल का सपना टूट जाता. उन्हें…
South Africa vs Pakistan 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले…
पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं पहाड़ी…
IND vs AUS 4th Test Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के…
डिजिटल अरेस्ट स्कैम इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जहां धोखेबाज खुद…