Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Total Dhamaal Box Office Collection Day 4: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की फिल्म टोटल धमाल का ओपनिंग वीकेंड रहा शानदार, कमाए 9 करोड़

Total Dhamaal Box Office Collection Day 4: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की फिल्म टोटल धमाल का ओपनिंग वीकेंड रहा शानदार, कमाए 9 करोड़

Total Dhamaal Box Office Collection Day 4: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन शानदार रहा है. फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में 62 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई कर दिखाई है.

Advertisement
ajay devgn anil kapoor madhuri dixit film total dhamaal collects rs 62 crore in opening weekend
  • February 25, 2019 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है. 22 फरवरी को रिलीज हुई टोटल धमाल का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन शानदार रहा है. फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल कर दिखाया है. दरअसल मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 62 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच चुका है. वो दिन भी दूर नहीं है जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादूई आंकड़ा पार कर 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी.

दरअसल, फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म टोटल धमाल के कलेक्शन की जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है टोटल धमाल ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 25.50 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की है. जबकि इससे पहले शनिवार को टोटल धमाल ने 20.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपए रहा था.

इस तरह इन तीन दिनों में अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कुल 62.40 करोड़ रुपए जुटा चुकी है. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ग्राफ इसी तरह हर रोज बढ़ता गया तो टोटल धमाल जल्द ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है.

https://www.instagram.com/p/BuVTrIbF-Us/?fbclid=IwAR34N8DHK3NqWON1Ars38QKUU49Jni0qCh6TYkpdhwPAgnO2IpiJeEck1bY

Priyanka Chopra Salman Khan Movie: संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा !

Total Dhamaal Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की टोटल धमाल तीसरे दिन कमा सकती है इतने करोड़

Tags

Advertisement