Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • YouTube Top Trending Videos 2018: सपना चौधरी के तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर तेजस धोके कोरियोग्राफी कवर डांस वीडियो टॉप पर

YouTube Top Trending Videos 2018: सपना चौधरी के तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर तेजस धोके कोरियोग्राफी कवर डांस वीडियो टॉप पर

YouTube Top Trending Videos 2018: साल 2018 में कई बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर के अलावा सपना चौधरी के गानों ने भी धूम मचा रखी है. उन्ही में से कुछ ने टॉप ट्रेंडिंग यूट्यूब 2018 वीडियो में भी जगह बनाई है. जिसमें सबसे पहला नाम है हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने तेरी आंख्यां का यो काजल पर तेजस धोके कोरियोग्राफी कवर डांस वीडियो. तो दूसरे नंबर पर भी तेजस धोके कोरियोग्राफी के दारु बदनाम कवर डांस वीडियो ने कब्जा कर रखा है.

Advertisement
YouTube Top Trending Videos 2018
  • December 7, 2018 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. YouTube Top Trending Videos 2018: दिसंबर 2018 को बीतने में बस कुछ ही दिन बचे है और बॉलीवुड सितारों के साथ साथ फैन्स भी नए साल के जश्न में डूबने के लिए तैयारी कर रहा है. एक तरफ जहां इस साल कई फिल्में रिलीज हुई है वहीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी अपने गानों और हॉट डांस से खूब वाहवाही लूटी है. सपना चौधरी का गाना तेरी आंख्यां का यो काजल इस तरह हिट हुआ कि इस गाने के कई कवर डांस वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचाई.

लेकिन सबसे ज्यादा धमाल मचाया कोरियोग्राफर तेजस धोके की कोरियोग्राफी ने जिन्होंने तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर अपने गजब डांस मूव्य से यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग वीडियो 2018 में पहले नंबर पर जगह पाई है. इस वीडियो को अबतक 100 करोड़ लोग देख और पसंद कर चुके है. वहीं दूसरे नंबर पर भी तेजस धोके के कोरियोग्राफ किए कवर डांस वीडियो दारु बदनाम ने ली है.

वहीं तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर की इस साल की सुपरहिट फिल्म संजू के टीजर को मिली है, तो सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के हिंदी टीजर को चौथा स्थान मिला है. जबकि पांचवा नंबर इस महीने की 21 तारीख को रिलीज हो रही शाहरुख खान की फिल्म जीरो के ईद पर रिलीज हुए सलमान खान टीजर को मिला है. इसके बाद यूट्यूबर अमित भडाना के दो वीडियो भाई बहन की स्कूल लाइफ और दास्तान-ए-धोखा को लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं रजनीकांत की फिल्म काला के तमिल टीजर ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है.

Sapna Choudhary Dance Video: मेरा चांद गाने पर सपना चौधरी ने जमकर लगाए सेक्सी ठुमके, फैन्स हुए आपे से बाहर

Sapna Chaudhary New Song: सपना चौधरी का गाना पूछूंगी तेरी मां से इंटरनेट पर वायरल, 34 लाख व्यूज के साथ हो रहा है ट्रेंड

Tags

Advertisement