बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2018 को खत्म होने में केवल 25 दिन बाकी है और हर कोई अभी से नए साल के स्वागत में लग गया है. साल के आखिर में बॉलीवुड फिल्में जीरो और सिंबा दर्शकों की न्यू ईयर पार्टी में जश्न बनकर हिस्सा ले रही है. तो वहीं अभी से लोगों ने नए साल पर अपने प्लान्स बनाने और पार्टी करने की सोच ली है.
31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी 2019 को कौन से गाने न्यू ईयर पार्टी का सेलिब्रेशन बनेंगे इसकी भी प्लानिंग कर ली है. इस साल कई बॉलीवुड फिल्मों ने दस्तक दी जिसके गाने म्यूजिक लवर्स की जुंबा पर चढ़े. कुछ तो ऐसे चढ़े जो अभी भी गानों के शौकीन गुनगुनाने से नहीं थकते. म्यूजिक लवर्स द्वारा पसंद किए कुछ ऐसे ही गानों को साल 2018 के यूट्यूब टॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो में जगह मिली है.
इनमें सबसे पहला नंबर एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के हिट पार्टी सॉन्ग बॉम डिगी डिगी ने मारी है. तो दूसरे नंंबर पर एमी विर्क और नीरु बाजवा के हिट लॉन्ग लाची को मिली है. वहीं इस साल रिलीज हुई जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते के आइटम सॉन्ग दिलबर ने चौथे नंबर पर बाजी मारी है. नोरा फतेही का बैली डांस आज भी फैन्स को खूब पंसद आ रहा है. जबकि तीसरे और दसवें नंबर पर फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का गाना मेड इन इंडिया और इशारे तेरे गाने को मिली है. टॉप ट्रेंड की इस लिस्ट में एक्टर रणवीर सिंह भी छूटे नही हैं. फिल्म पद्मावत से उनका गाना खलीबली को नौवें नंबर पर जगह मिली. नीचे देखें टॉप ट्रेंड म्यूजिक वीडियो 2018 की पूरी लिस्ट.
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…