Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Top Trending Music Videos In 2018 On YouTube: कार्तिक आयर्न का बॉम डिगी डिगी और नोरा फतेही का दिलबर गाना सुपरहिट, यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो 2018 में शामिल

Top Trending Music Videos In 2018 On YouTube: कार्तिक आयर्न का बॉम डिगी डिगी और नोरा फतेही का दिलबर गाना सुपरहिट, यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो 2018 में शामिल

Top Trending Music Videos In 2018 On YouTube: कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनु के टीटू की स्वीटी इस साल की जितनी बड़ी हिट साबित हुई थी, उससे कई ज्यादा फिल्म के गाने सुपरहिट हुए. उन्ही गानों में से एक बॉम डिगी डिगी गाने का धमाल अब भी जारी है और इसने यट्यूब 2018 के टॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक वीजियो में पहले नंबर पर जगह बना ली है. दूसरे नंबर पर नीरू बाजवा का लॉन्ग लाची गाना और नोरा फतेही के बेलै डांसिंग के कमाल ने उनके दिलबर गानें को चौथे नंबर पर ला दिया है.

Advertisement
Top Trending Music Videos In 2018 On YouTube
  • December 7, 2018 4:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2018 को खत्म होने में केवल 25 दिन बाकी है और हर कोई अभी से नए साल के स्वागत में लग गया है. साल के आखिर में बॉलीवुड फिल्में जीरो और सिंबा दर्शकों की न्यू ईयर पार्टी में जश्न बनकर हिस्सा ले रही है. तो वहीं अभी से लोगों ने नए साल पर अपने प्लान्स बनाने और पार्टी करने की सोच ली है.

31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी 2019 को कौन से गाने न्यू ईयर पार्टी का सेलिब्रेशन बनेंगे इसकी भी प्लानिंग कर ली है. इस साल कई बॉलीवुड फिल्मों ने दस्तक दी जिसके गाने म्यूजिक लवर्स की जुंबा पर चढ़े. कुछ तो ऐसे चढ़े जो अभी भी गानों के शौकीन गुनगुनाने से नहीं थकते. म्यूजिक लवर्स द्वारा पसंद किए कुछ ऐसे ही गानों को साल 2018 के यूट्यूब टॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो में जगह मिली है.

इनमें सबसे पहला नंबर एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के हिट पार्टी सॉन्ग बॉम डिगी डिगी ने मारी है. तो दूसरे नंंबर पर एमी विर्क और नीरु बाजवा के हिट लॉन्ग लाची को मिली है. वहीं इस साल रिलीज हुई जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते के आइटम सॉन्ग दिलबर ने चौथे नंबर पर बाजी मारी है. नोरा फतेही का बैली डांस आज भी फैन्स को खूब पंसद आ रहा है. जबकि तीसरे और दसवें नंबर पर फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का गाना मेड इन इंडिया और इशारे तेरे गाने को मिली है. टॉप ट्रेंड की इस लिस्ट में एक्टर रणवीर सिंह भी छूटे नही हैं. फिल्म पद्मावत से उनका गाना खलीबली को नौवें नंबर पर जगह मिली. नीचे देखें टॉप ट्रेंड म्यूजिक वीडियो 2018 की पूरी लिस्ट.

Sara Ali Khan Kartik Aaryan Date Wish: सारा अली खान से डेट के सवाल पर कार्तिक आर्यन बोले- लड़की सुंदर है, कॉफी पीने की ख्वाहिश है

Simmba Song Aankh Marey Review: आंख मारे गाने के रिक्रिएट वर्जन पर सारा अली खान-रणवीर सिंह का डांस अरशद वारसी पर पड़ा भारी

Tags

Advertisement