बॉलीवुड डेस्क मुंबई: नया साल 2019 आने वाला है इस मौके पर सभी पार्टी के पूरे मुड में है. 31 दिंसबर 2018 को अलविदा कहने के लिए बॉलीवुड सॉन्ग खास रोल निभाते हैं. इस खास मौके पर गाने ही तो किसी भी पार्टी में चार चांद लगाते हैं. तो आइए जानते है कि साल कौन से 10 बेस्ट बालीवुड सॉन्ग दर्शकों के दिलों- दिमाग में छाए रहे.
1. दिल चोरी साडा हो गया: फिल्म सोनू की टीटु की स्वीटी का गाना दिल चोरी साडा हो गया ने धुम मचा रखी है. सिंगर यो-यो हनी सिंह ने इस गाने को गाया है.दर्शकों के बीच इस गाने को लेकर काफी उत्साह हर पार्टी में यही सॉन्ग बज रहा है. आजकल का युवा इसी गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहा है.
2. बॉम डिग्गी: फिल्म सोनू की टीटु की स्वीटी ने तो जैसे आग लगा रखी है. बॉम डिग्गी पर तो दर्शकों को फेवरेट बना हुआ है.इस सॉन्ग को भी दर्शक काफी संख्या में देख चुके हैं. इस गाने को हर पार्टी में बहुत धुम-धाम के साथ बजाया जा रहा है.
3. नेहा कक्कड़ छोटे-छोटे पेग : सिंगर नेहा कक्कड की आवाज में इस सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है. सभी पार्टियों में तो मानों इस इस गाने के बीना अधुरापन लग रहा है.
4. एक दो तीन: चौथे नंबर पर इस बागी -2 फिल्म का गाना है.इस गाने में जैकलीन फर्नांडिस के ठुमके को सभी दर्शक बेहत पसंद कर रहे हैं और जमकर पार्टी में इस गाने पर ठुमके लगा रहे हैं.
5. खलबली : पांचवे नंबर पर फिल्म पदमावत का ये सांग धमाल मचा रहा है. इस फिल्म ने काफी विवाद भी किया था.इसके बाद भी दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया था.
6. मेरे रश्के कमर : फिल्म बादशाहों का गाना मेरे रश्के कमर ने बॉलीवुड में धुम मचाई हुई है. इस गानें में एक्टर अजय देवगन है. इस भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
7. तम्मा-तम्मा: अलिया भट्ट और वरुण धवन इस गाने ने डांस फ्लोर पर आग लगा रखी है. एनर्जी से भरपूर इस गाने ने सभी पार्टियों में धूम मचा रखी है.
8. बादशाह तफ्री वीरे दी वेडिंग: इस सॉ़ग ने तो जैसे दर्शकों के दिलों में आग लगा रखी है. फिल्म वीरे दी वेडिंग में फरमाया गया गाना इस साल बहुत पसंद किया गया है.
9. घुमर: फिल्म पद्ममावत फिल्म हिट होने के साथ-साथ गानों के लेकर भी काफी हिट रही .इस फिल्म का गाना घुमर दर्शकों को इस साल काफी पसंद आया. इस गानें पर शदियों में भी काफी बजाया गया.
10. ओ साथी : फिल्म बागी-2 से इस फिल्म के गाने ओ साथी को भी काफी पसंद किया गया. इस गाने में दिखाए गए रोमांस को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मांगों में परीक्षा रद्द…
टाइम ट्रैवल' शब्द हर किसी को रोमांचित कर देता है। वहीं, फ्लाइट ने यात्रियों को…
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें अजीबोगरीब चीजें देखने…
एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही…
बेंगलुरु के कोरमंगला में नए साल के जश्न की एक अप्रत्याशित घटना सुर्खियों में आ…
साल 2024 में लोगों को बेहतरीन फिल्में देने वाला कंटेंट स्टूडियो मैडॉक फिल्म्स एक बार…