नई दिल्ली. हॉलीवुड के सबसे फेमस जासूस टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट’ का ट्रेलर हुआ रिलीज. मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की यह छठी फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर में टॉम क्रूज एक्शन स्टंट करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का यह सीरिज अन्य सीरिज से अलग होगा टॉम क्रूज के मिशन पर इस बार ऐसी गड़बड़ हो जाएगी जिससे निपटने के लिए टॉम को काफी मेहनत करनी होगी. ‘मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट’ को क्रिस्टोफर मैकायर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 27 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में फिल्म की काफी झलक देखने को मिल रही है. फिल्म में इस बार बेहतरीन एक्शन सीन की भरमार होगी. वहीं टॉम क्रूज के एक्शन सीन को देखकर अंदाजा नहीं लगया जा सकता कि वह 55 साल के है. ट्रेलर में उनके लुक और एक्शन सीन को काफी पसंद किया जा रहा है.
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इमपॉसिबल का यह पहला सीरिज है जिसे 3 डी में शूट किया गया है. फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हेनरी कैविल, साइमन पेग, रेबेक फर्ग्यूसन, विंग रेम्स, शॉन हैरिस, एंजेला बैसेट, वैनेसा किर्बी, मिशेल मोनाहन, एलेक बाल्डविन, वेस बेंटले और फ्रेजरिक शिमिट नजर आएंगे. टॉम क्रूज की फैंन फोलिंग केवल हॉलीवुड में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी काफी है. ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज इंडिया में काफी पसंद किया जाता है. मिशन इम्पॉसिबल की सभी सीरिज भारत में अच्छा बिजनेस करती है. मिशन इम्पॉसिबल के फैंस के लिए खुशखबरी है कि फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है.
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…