Tom Cruise Top Gun 2 Maverick Trailer Release: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फेमस फिल्म टॉप गन का 34 साल बाद सीक्वल टॉप गन 2: मावरिक बनने जा रहा है, जिसकी रिलीज डेट और दमदार ट्रेलर दोनों जारी हो चुके हैं. ये फिल्म अगले साल 26 जून 2020 को रिलीज होगी. फिल्म के 2.12 मिनट के ट्रेलर में टॉम क्रूज का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म के इस शानदार ट्रेलर ने फिल्म के लिए फैंस का उत्साह काफी बढ़ा दिया है. आप भी देखें टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन 2: मावरिक का ये होश उड़ा देने वाला जबरदस्त ट्रेलर.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म टॉप गन हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फेमस फिल्मों में से एक है, जिसका सीक्वल 34 साल बाद बनने जा रहा है. फिल्म के जानदार ट्रेलर के साथ-साथ रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. टॉम क्रूज की ये फिल्म अगले साल 26 जून 2020 को रिलीज होगी. 2.12 मिनट के फिल्म के ट्रेलर में टॉम क्रूज बेहद शानदार अवतार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है. ट्रेलर ने रिलीज होते ही इस फिल्म के लिए फैंस का उत्साह काफी बढ़ा दिया है. फैंस अब बेसब्री से अगले साल फिल्म के रिलीज हो ने का इंतजार कर रहे हैं.
कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर पर काफी सारे व्यूज और लाइक आ चुके हैं. ट्रेलर के शुरूआत में टॉम क्रूज को एक फाइटर जेट उड़ाते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा कई बढ़िया एक्शन सीन्स को भी दिखाया गाया है. कुल मिलाकर ट्रेलर ने दर्शकों को मजबूर कर दिया है फिल्म का इंतजार करने के लिए.
https://www.instagram.com/p/B0E3v93Bpla/
https://youtu.be/2Dbi19J-f6c
फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का पहला भाग 34 साल पहले 1986 में आया था, जिसका का नाम केवल टॉप गन था. अब फिल्म के नाम में बदलाव करते हुए टॉप गन 2: मावरिक कर दिया गया है. दरअसल, मावरिक फिल्म में टॉम क्रूज का नाम है. पहले ये फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग समय से पूरी न हो पाने के कारण रिलीज डेट को आगे बढ़ा कर अगले साल तक कर दिया गया है. वहीं अब ट्रेलर सामने आने के बाद दर्शकों को टॉम क्रूज की इस एक्शन फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
https://www.instagram.com/p/B0Eg-MoBvQc/
https://www.instagram.com/p/B0EfHDdhWo2/
https://www.instagram.com/p/BiC6IVODUeD/
1986 में रिलीज हुई टॉप गन एक रोमांटिक मिलिट्री एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसे टोनी स्कॉट ने डायरेक्ट किया था. उस समय फिल्म को क्रिटिक्स से तो कोई खास रिव्यूज नहीं मिले थे, लेकिन दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया था. इतना ही नहीं दर्शकों द्वारा फिल्म में एक्शन सीन, एरियल स्टंट और मुख्य किरदारों के अभिनय को भी काफी सराहा गया था. बता दें कि इसके गाने टेक माई ब्रेथ अवे को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था.
https://www.instagram.com/p/Bg15BNgj_Wk/
https://www.instagram.com/p/BexySWwDXfr/
https://www.instagram.com/p/BeX5g1vDHZi/