Anup Jalota Brutally Trolled: मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा जिन्हें ‘भजन सम्राट’ के नाम से जाना जाता है. यह एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं. जिनमें वे मौलवी के रूप में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों ने न केवल लोगो को चौंकाया बल्कि सोशल मीडिया पर बहस और विवाद की आग भी भड़का दी.

मौलवी लुक में अनूप जलोटा

71 वर्षीय अनूप जलोटा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की. जिसमें वे हरे रंग का कुर्ता, हरी टोपी और हरी माला पहने दिखाई दे रहे हैं. उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और मूंछें गायब हैं. जो उन्हें मौलवी जैसा रूप दे रहा है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नासिक शहर में भारत देश है मेरा की शूटिंग के लिए उत्साहित हूं.’ इससे साफ होता है कि यह लुक किसी फिल्म या प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए अपनाया गया है. लेकिन इस स्पष्टीकरण के बावजूद, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अपने तरीके से लिया और प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया.

सोशल मीडिया पर बवाल

अनूप जलोटा के इस नए अवतार को देखते ही लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप एक अच्छे भजन गायक के रूप में जाने जाते हैं आपने आज तक अपने ऊपर किए गए धर्म को आज कुकर्म में बदल दिया है.’ वहीं एक अन्य ने उन्हें मजाक में ‘अनुपउल्ला खान जलोतादूनी’ का नाम दे दिया. किसी ने तंज कसते हुए कहा ‘अब लगता है भजनों से कव्वाली का मौसम आ गया है.’ एक यूजर ने तो गीत के बोलों को बदलकर लिखा ‘ऐसी लागी लगन सलमा हो गई मगन वो तो अब्दुल अब्दुल गाने लगी…’ वहीं कुछ ने भावुक अपील करते हुए कहा, ‘अनूप जी कृपया अपनी आत्मा को पहचानें आप सनातनी हैं.’

भजन सम्राट की पहचान और विवादों से रिश्ता

‘ऐसी लागी लगन’ जैसे भजनों से घर-घर में पहचान बनाने वाले अनूप जलोटा का नाम संगीत जगत में सम्मान के साथ लिया जाता है. लेकिन उनकी निजी जिंदगी और अब यह नया लुक दोनों ही उन्हें बार-बार चर्चा में लाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता भी उनके प्रशंसकों और आलोचकों के बीच कनेक्शन बनाए रखती है. इस बार उनका यह मौलवी लुक शूटिंग का हिस्सा हो सकता है. लेकिन लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़कर देखा और प्रतिक्रियाएं तीखी हो गईं.

यह भी पढे़ं- साहिल उंगली से कर रहा था इशारा, मुस्कान ले रही थी मजे, पति को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से चिपक कर किया डांस