बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दीपिका इंडस्ट्री में 18 साल का सफर तय कर चुकी हैं। दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
मुंबई: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दीपिका इंडस्ट्री में 18 साल का सफर तय कर चुकी हैं। अपने दम पर पहचान बनाने वाली दीपिका आज 500 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ बॉलीवुड की पांचवीं सबसे रईस एक्ट्रेस हैं। लेकिन क्या आप जानते है दीपिका अपनी एक फिल्म के कितने करोड़ चार्ज करती है.
दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अपनी हर फिल्म के लिए 15-20 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। फिल्मों के अलावा दीपिका कई अन्य माध्यमों से भी करोड़ों की कमाई करती हैं। एक्ट्रेस न केवल बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। बता दें 2018 में दीपिका ने अपना प्रोडक्शन हाउस केए प्रोडक्शन्स लॉन्च किया। वहीं उनकी फिल्म छपाक इसी बैनर के तहत बनी थी। इसके साथ ही, उन्होंने 2022 में अपना स्किनकेयर ब्रांड 82°E शुरू किया, जो सनस्क्रीन, मॉइस्चराइजर, फेशियल मास्क जैसे प्रोडक्ट बनाता है। इतना ही नहीं दीपिका का खुद का एक क्लोथिंग ब्रांड भी है।
दीपिका ने 2019 में फर्नीचर रेंटल प्लेटफॉर्म फर्लेंको और ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट मार्केटप्लेस पर्पल में निवेश किया। वह फ्लेवर्ड दही ब्रांड एपिगैमिया की ब्रांड एंबेसडर भी बनीं। इसके अलावा, उन्होंने बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक टैक्सी स्टार्टअप ब्लूस्मार्ट और ट्रैवल बैग कंपनी मोकोबारा में भी पैसा लगाया। दीपिका ने एटमबर्ग टेक्नोलॉजीज, पेट केयर प्लेटफॉर्म सुपरटेल और कॉफी ब्रांड ब्लू टोकाई जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है। दीपिका पादुकोण न केवल अपनी शानदार फिल्मों बल्कि अपने बिजनेस के ज़रिए भी खूब पैसे कमा रही हैं। यहीं वजह है कि आज दीपिका बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आती है.
ये भी पढ़ें: गोविंदा के इन हरकतों के वजह से पत्नी सुनीता आहूजा अलग घर में रहने लगी